Perth Test Day-3 खत्म होते ही विराट ने क्यों मारा यशस्वी को धक्का, वजह जीत लेगी दिल- Video
2 hours ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच अब पूरी तरह से भारत के पंजे में दिख रहा है। तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ, तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 12 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, जबकि वह अभी भी भारत से 522 रन पीछे हैं। पर्थ टेस्ट मैच का तीसरा दिन यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के नाम रहा, इन दोनों ने शतक लगाए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2.2 ओवर ही किए, लेकिन उतने में ही नाथन मैकस्वीने और मार्नस लाबुशेन को उन्होंने पवेलियन भेज दिया। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रनों पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया। जब दिन का खेल खत्म हुआ और टीम इंडिया मैदान से लौट रही थी, तो विराट ने अचानक यशस्वी को धक्का दिया। दरअसल विराट ने यशस्वी को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम को लीड करने के लिए कहा और इसी वजह से उनको धक्का दिया।
यशस्वी ने 161 रनों की पारी खेली और उनकी इस पारी ने भारत को मैच में काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। विराट कोहली वहीं 100 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। केएल राहुल ने 77 रन बनाए, वहीं नीतीश रेड्डी 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
यशस्वी का यह टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक था। यशस्वी का कोई भी शतक 150 से नीचे रहा ही नहीं है। पर्थ टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और टीम 150 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया महज 104 रनों पर ऑलआउट हो गया। भारत ने दूसरी पारी में दमदार बैटिंग की और अब पूरी तरह से मैच उनके कंट्रोल में नजर आ रहा है। पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में दो विकेट ले चुके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में दो विकेट चटकाए थे और अभी तक एक विकेट दूसरी पारी में ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन: मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़, 12 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन