टीम इंडिया से पर्थ में क्यों मिली शर्मनाक हार? कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक करके गिनाए कारण

टीम इंडिया से पर्थ में क्यों मिली शर्मनाक हार? कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक करके गिनाए कारण

2 hours ago | 5 Views

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने जैसा सोचा होगा, वैसा पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले दो सेशन में हुआ। इसके बाद भारतीय टीम ने ऐसा पराक्रम पर्थ में दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट मैच में कौन सी चीजें खराब रहीं? उसके बारे में कप्तान पैट कमिंस ने बात की। उन्होंने माना कि हमारी तैयारी अच्छी थी, लेकिन चीजें सही नहीं रहीं। पहले दिन के आखिरी सेशन में अगर विकेट नहीं गिरते तो चीजें अलग होतीं। कप्तान कमिंस ने ये भी माना कि एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले इस हार के बारे में बहुत बातें होंगी।

पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "ये काफी निराशाजनक हार है। हमें लगा कि इस मैच से पहले हमारी तैयारी अच्छी थी। हर कोई शानदार खेल रहा था। यह उन खेलों में से एक है, जहां बहुत कुछ सही नहीं हुआ। यह ऐसा ही है। हार के बाद आप जल्दी से जल्दी लय में आना चाहते हैं, लेकिन हम कुछ दिन आराम करेंगे और एडिलेड में उतरेंगे। हमने खुद को मौका नहीं दिया - कुछ अलग पहलू। पहले दिन के आखिर में, अगर हम उस पीरियड से गुजर जाते, तो दूसरे दिन चीजें अलग होतीं। वहां (बल्लेबाजी में) बहुत अनुभव है। इस समर सीजन में यह एक सैंपल साइज है। बहुत सारी बातचीत होगी, नेट्स में बहुत समय मिलेगा। इस बारे में बातचीत होगी कि हम क्या अलग कर सकते थे।"

बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में जरूर 150 रन पर ढेर हो गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को भी जसप्रीत बुमराह के तूफानी फाइफर की बदौलत 104 रन पर पहली पारी में भारत ने समेट दिया था। भारत को 46 रनों की बढ़त पहली पारी के आधार पर मिली थी। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत भारत ने 533 रनों की विशाल बढ़त बनाई और फिर ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर समेट दिया। इस तरह मुकाबला 295 रनों के अंतर से भारत ने जीता और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी, बुमराह, विराट या राहुल, किसे मिला पर्थ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन    

trending

View More