बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया का क्यों हुआ बंटाधार? रोहित शर्मा के गलत फैसले समेत ये हैं 5 कारण
2 months ago | 5 Views
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने रविवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महज 107 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कीवी टीम ने पांचवें दिन 2 विकेट गंवाकर चेज कर लिया। आखिर टीम इंडिया का पहले टेस्ट में क्यों बंटाधार हुआ? चलिए आपको हार के 5 कारण बताते हैं।
रोहित शर्मा का गलत फैसला
बेंगलुरु टेस्ट में ओवरकास्ट कंडीशन थी। बारिश की वजह से पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। वहीं, दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो रोहित ने टॉस जीतने के बाद गलत फैसला ले लिया। भारत ने बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई। विराट कोहली समेत पांच खिलाड़ियों का खाता तक नहीं खुला। रोहित ने खुद स्वीकार किया कि टॉस के बाद फैसला लेने में गलती हुई थी। रोहित ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ''बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था । लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं।''
कॉनवे ने खड़ी की मुश्किल
भारत के पहली पारी में सस्ते में सिमटने के बाद न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने मुश्किल खड़ी की। कॉनवे ने 105 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 91 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान टॉम लैथम (15) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। कॉनवे ने फिर विल यंग (33) के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट लिए 75 रन जोड़े और मेजबान टीम पर दबाव बनाया। वह 40वें ओवर में जाकर पवेलियन लौटे।
रचिन-साउदी की साझेदारी
कॉन्वे के अलावा चौथे नंबर पर रचिन रविंद्र (157 गेंदों में 134) ने भारतीय टीम की नाक में दम किया। रचिन ने चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल (18) के साथ 39 रन। इसके बाद, रचिन को कुछ देर दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। हालांकि, रचिन का साथ देने जब टिम साउदी (651) तो आए खतरनाक साझेदारी हुई। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप की। दोनों की पार्टनरशिप की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 का स्कोर बनाया। अगर भारत यह साझेदारी जल्द तोड़ने में कामयाब हो जाता तो शायद न्यूजीलैंड की पारी 300 से नीचे सिमट सकती थी। रचिन आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के मारे।
राहुल और जडेजा हुए फुस्स
सरफराज खान (150), ऋषभ पंत (99) और विराट कोहली (70) की शानदार बैटिंग की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 462 रन जुटाए। हालांकि, केएल राहुल (12), ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (5) और आर अश्विन (15) निचले क्रम में फुस्स हो गए। यदि तीनों बल्ले से योगदान देते तो भारत और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता था। भारत ने दूसरी पारी में आखिरी 6 विकेट सिर्फ 54 रन जोड़कर गंवाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शून्य पर लौटे।
सम्मानजनक स्कोर नहीं मिला
न्यूजीलैंड को पहली पारी में 356 रनों की बढ़त मिली, जिससे उबरना भारत के लिए आसान नहीं था। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भले ही 462 रन बनाए लेकिन गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए सम्मानजनक स्कोर नहीं मिला। भारतीय गेंदबाजों ने पांचवें दिन अच्छी बॉलिंग की मगर पिच से कोई सहायता नहीं मिली। बुमराह ने दो विकेट चटकाए। उन्होंने एक ओवर मेडन डाला। सिराज ने तीन ओवर मेडन फेंके। न्यूजीलैंड ने 27.4 ओवर में आसानी से जीत दर्ज कर ली। विल यंग 48 और रचिन 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत की हार पर बोले रोहित शर्मा, जब आप 350 रन से पीछे होते हैं तो…HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !