साउथ अफ्रीका को हेनरिक क्लासेन को क्यों बनाना पड़ा T20 टीम का कप्तान? जानिए कारण
13 days ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 दिसंबर से खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इस सीरीज के लिए चुनी है, जिसके कप्तान हेनरिक क्लासेन हैं। सवाल उठ रहा है कि एडेन मार्करम टीम में क्यों नहीं हैं और उन्हें कप्तानी क्यों नहीं दी गई? इसका जवाब है कि मार्करम इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बोर्ड ने सीनियर बैटर क्लासेन को कप्तानी सौंप दी है। हालांकि, वनडे सीरीज में मार्करम उपलब्ध होंगे और कप्तानी करेंगे।
दरअसल, साउथ अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्करम वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। दूसरा टेस्ट 5 से 9 दिसंबर तक खेला जाना है। ऐसे में 10 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने एडेन मार्करम को आराम दिया है। मार्करम के अलावा मौजूदा समय में टीम के लिए टेस्ट सीरीज में खेल रहे तेज गेंदबाज मार्को यानसन, स्पिनर केशव महाराज, पेसर कैगिसो रबाडा और बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स भी टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। उनके वनडे टीम में चुने जाने की उम्मीद की जा रही है।
पाकिस्तान के साथ होने वाली T20 सीरीज के लिए दक्षिण टीम इस प्रकार है
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रिट्जके, डोनावैन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, एन पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलाने और रासी वैन डर डूसन।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 13 दिसंबर को सेंचुरियन में आयोजित होगा। जोहान्सबर्ग सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच की मेजबानी 14 दिसंबर को करेगा। पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे। पाकिस्तान ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# दक्षिणअफ़्रीका # हेनरिकक्लासेन # टी20