पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को क्यों नहीं छुआ? रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का पकड़ा हाथ तो खुला राज

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को क्यों नहीं छुआ? रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का पकड़ा हाथ तो खुला राज

3 months ago | 25 Views

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीतकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम से दिल्ली में अपने आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात की। वहीं, जब फोटोशूट हो रहा था तो पीएम मोदी ने ट्रॉफी को छुआ तक नहीं। उन्होंने खुद इसकी वजह बताई। पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो सेशन के समय रोहित से कहा, ''कैप्टन साहब ट्रॉफी अपने हाथ में रखिए। आप खुद ही इसे पकड़िए। यह आपका हक है।'' इसके बाद, पीएम ने रोहित और द्रविड़ को ट्रॉफी थमाई। प्रधानमंत्री ने रोहित और द्रविड़ का हाथ पकड़ा मगर ट्रॉफी को टच नहीं किया। पीएम मोदी के इस अंदाज की खूब तारीफ हो रही है। अनेक क्रिकेट फैंस ने कमेंट किया, ''प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की मेहनत के प्रति जबर्दस्त तरीके से सम्मान जाहिर किया।'' कुछ लोगों ने कहा, ''पीएम ने जिस तरह ट्रॉफी को छूने से इनकार किया, वो वाकई खूबसूरत पल था।''

बता दें कि 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम तूफान के चलते बारबाडोस में कई दिन तक फंसी रही थी। खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ गुरुवार (चार जुलाई) को भारत लौटे और उसी दिन प्रधामंत्री से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने एक विशेष जर्सी पहन रखी थी, जिस पर आगे की तरफ मोटे अक्षरों में विश्व 'चैंपियंस' लिखा था और बाईं ओर ऊपर की तरफ कोने पर दो सितारे थे जो दो टी20 वर्ल्ड कप खिताब भारत की झोली में आने को दर्शा रहे थे। पीएम से मिलने के बाद भारतीय टीम ने मुंबई में 'विक्ट्री परेड' में शिरकत की थी।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 eviction: बिग बॉस के घर में हुआ चौथा एविक्शन, इस सदस्य को लगा झटका

#     

trending

View More