इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए ICC ने क्यों बदले नियम? रिजर्व डे नहीं, मैच धुला तो क्या होगा? जानें हर एक बात

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए ICC ने क्यों बदले नियम? रिजर्व डे नहीं, मैच धुला तो क्या होगा? जानें हर एक बात

2 months ago | 21 Views

India vs England semi final Rules- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले आज यानी गुरुवार, 27 जून को खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिनिदाद में है, तो दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत गुयाना में होगी। अकसर ऐसा होता है कि आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखता है, मगर इस बार चीजें थोड़ी अगल है। आईसीसी ने साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान पहले सेमीफाइनल के लिए तो रिजर्व डे रखा है, मगर इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। आइए इसके पीछे की वजह और नए नियमों के बारे में जानते हैं-

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के लिए क्यों नहीं है रिजर्व डे?

साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान पहला सेमीफाइनल स्थानीय समयानुसार 26 जून को रात साढ़े 8 बजे से खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच 27 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगा। फाइनल से पहले इन टीमों के पास दो दिन (27 और 28 जून) का समय होगा, ऐसे में आईसीसी ने साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है। मगर भारत के साथ ऐसा नहीं है।

भारतीय फैंस को ध्यान में रखते हैं आईसीसी ने इंडिया का सेमीफाइनल स्थानीय समयानुसार 27 जून को सुबह साढ़े 10 बजे रखा है। आईसीसी ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उनको दूसरा सेमीफाइनल खेलना होगा, ताकि भारतीय फैंस इसका लुत्फ उठा सके।

भारतीय समयानुसार इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल 27 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में फाइनल से पहले दोनों टीमों के पास एक (28 जून) ही दिन का गैप होगा। अगर आईसीसी भारत के सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखता तो और मैच रिजर्व डे में जाता तो फाइनल में पहुंचने वाली टीम को दो दिन में लगातार दो मैच खेलने होते। इसका असर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता था। ऐसे में आईसीसी ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के लिए अलग नियम रखे हैं।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के क्या है नियम?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने 250-250 अतिरिक्त मिनट रखे हैं। मगर इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से होगा। पहला सेमीफाइनल अगर बारिश के चलते निर्धारित समय में खत्म नहीं होता तो इस अतिरिक्त समय का इस्तेमाल दो टुकड़ों में किया जाएगा। निर्धारित दिन में मैच खत्म करने के लिए 60 और मिनट मिलेंगे। अगर मैच तय दिन पर खत्म नहीं होता तो मुकाबला रिजर्व डे में पूरा किया जाएगा और उस दिन 190 मिनट का समय मिलेगा।

वहीं इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए भी अतिरिक्त 250 मिनट मिलेंगे, मगर इनये भी पढ़ें: 250 मिनट का इस्तेमाल तय दिन पर किया जाएगा। भारतीय समयानुसार इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल रात 8 बजे शुरू होगा। मैच के लिए तीन घंटे मिलेंगे। अगर तय टाइमिंग पर मैच पूरा नहीं हो पाता तो इन अतिरिक्त 250 मिनट का इस्तेमाल होगा। इसका मतलब है कि रिजल्ट के लिए अंपायर लगभग 4 घंटे और इंतजार करेंगे। अगर बारिश हुई तो भारतीय फैंस को रिजल्ट के लिए देर रात 3 बजे तक इंतजार करना पड़ सकता है। अगर तब तक भी मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाता तो सुपर-8 की पॉइंट्स टेबल के आधार पर भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: india vs england semifinal मैच को लेकर रोहित शर्मा बोले- ये icc का सिरदर्द है कि हमें... #     

trending

View More