ब्रेट ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्यों कहा लकी, जोश हेजलवुड की ग्लेन मैक्ग्रा से की तुलना

ब्रेट ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्यों कहा लकी, जोश हेजलवुड की ग्लेन मैक्ग्रा से की तुलना

3 months ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले सप्ताह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच भारत ने तो दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। तीसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह एक बार फिर स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बोलैंड की सराहना करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली है कि उसे हेजलवुड के स्थान पर यह तेज गेंदबाज मिला।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''मुझे लगता है कि हेजलवुड के बिना कोई भी टीम अच्छी नहीं लगेगी। हेजलवुड जब भी फिट होगा, वह निश्चित रूप से मेरी प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। उसका रिकॉर्ड बेहतर है। वह अच्छा टीम प्लेयर है और वह टीम के मैक्ग्रा की तरह है। वह शानदार लाइन और लेंथ से गेंद को हिट करता है।"

उन्होंने आगे कहा, ''दूसरी तरफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका दिया है और उसे स्कॉट बोलैंड ही सही करेंगे। ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली है कि उनके पास बोलैंड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।"

हेजलवुड मांसपेशियों के खिंचाव के कारण एडिलेड में दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वह इस ताजा चोट से काफी निराश हैं। तैंतीस साल के हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में महज एक ओवर डालने के बाद स्कैन के लिए भेजा गया जबकि खेल से पहले अभ्यास में उन्हें पिंडली में चोट लगी थी। यह मांसपेशियों में खिंचाव था लेकिन इसके इतने गंभीर होने की उम्मीद है कि वह अपने बचे हुए घरेलू टेस्ट सत्र में नहीं खेल पायेंगे।

 ये भी पढ़ें: वनडे में तीसरी बार जिम्बाब्वे की टीम 60 के अंदर सिमटी, अफगानिस्तान ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जोशहेज़लवुड     # ग्लेनमैक्ग्राथ     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More