एडम गिलक्रिस्ट ने बीच टेस्ट मैच में क्यों कर दिया था रिटायरमेंट का ऐलान? 16 साल बाद किया खुलासा

एडम गिलक्रिस्ट ने बीच टेस्ट मैच में क्यों कर दिया था रिटायरमेंट का ऐलान? 16 साल बाद किया खुलासा

2 months ago | 25 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इस बात का खुलासा अब किया है कि उन्होंने एकाएक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान क्यों किया था, जबकि वे चार टेस्ट मैच और खेलते तो ऑस्ट्रेलिया के उन महान खिलाड़ियों में शामिल हो जाते, जिन्होंने 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के बीच में अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब 16 साल के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने बताया है कि एक कैच की वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। उस कैच को 32 बार बड़े डिस्पले पर दिखाया गया था।

एडम गिलक्रिस्ट अगर चार और टेस्ट मैच खेलते तो वे दुनिया के दूसरे ऐसे विकेटकीपर बन जाते, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच उस समय खेले। हालांकि, उन्होंने टेस्ट मैच के बीच में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी और वे 96 टेस्ट मैच ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाए। हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में बताया कि वीवीएस लक्ष्मण का एक आसान सा कैच एडिलेड टेस्ट मैच में ब्रेट ली की गेंद पर उन्होंने छोड़ दिया था। इस कैच को स्टेडियम में लगे टीवी पर दर्जनों बार दिखाया गया था। इस दौरान गिलक्रिस्ट को लगा कि अब टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का सही समय है।

गिलक्रिस्ट ने बताया, "जब पिछली बार मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था, तब एक मजेदार बात हुई थी। मैं ब्रेट ली की गेंद पर कैच लेने की कोशिश कर रहा था। उससे एक रात पहले मैं अपनी पत्नी से पूरी रात फोन पर बात करता रहा था और यात्रा की योजना बना रहा था, क्योंकि हम भारत के साथ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करने वाले थे। उस दौरे पर, मैं संभवतः 99वां टेस्ट खेलने वाला था और उसके बाद हम भारत का दौरा करने वाले थे और भारत में, मैं अपना 100वां टेस्ट खेलता और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटरों और दुनिया भर के कुछ अन्य खिलाड़ियों के एक एलीट ग्रुप में शामिल हो जाता।"

कैच छोड़ने के बाद एडम गिलक्रिस्ट को लगा कि शायद वह अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता खो चुके हैं और इसी धारणा ने उनके संन्यास लेने के फैसले को और मजबूत कर दिया। जैसे ही गेंद जमीन पर लगी तो उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर देखा और पाया कि उनके रीप्ले को 32 बार दिखाया गया है। उन्होंने तुरंत रिटायरमेंट का फैसला किया और मैथ्यू हेडन को इसके बारे में बताया। गिलक्रिस्ट ने बताया, "मैंने मैथ्यू हेडन की ओर रुख किया और कहा कि मेरा काम हो गया है, मैं अब बाहर हूं। गेंद के ग्लव से टकराने से लेकर घास पर गिरने तक, एक पल में मुझे एहसास हुआ कि अब संन्यास लेने का समय आ गया है। वेस्टइंडीज दौरे की चिंता मत करो, भारत में 100वें टेस्ट की चिंता मत करो, यही वह फैसला था जो मैंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के लिए लिया था।"

ये भी पढ़ें: रोहित-गंभीर के सामने कानपुर की पिच चुनने को लेकर चुनौती, अगर ऐसा हुआ तो प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More