300वें ODI मैच में विराट कोहली ने क्यों छूए 'बापू' के पैर, नजारा देख हर कोई हो गया लोट-पोट

300वें ODI मैच में विराट कोहली ने क्यों छूए 'बापू' के पैर, नजारा देख हर कोई हो गया लोट-पोट

1 month ago | 5 Views

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए रविवार 2 मार्च 2025 का दिन स्पेशल था, क्योंकि वे टीम इंडिया के लिए 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे। वे ऐसा करने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर थे। हालांकि, बल्ले से वे ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए, क्योंकि ग्लेन फिलिप्स ने खतरनाक कैच पकड़कर विराट कोहली की पारी को जल्दी रोक दिया था। हालांकि, विराट कोहली फील्ड पर मुस्तैद नजर आए और एक नजारा ऐसा भी देखने को मिला, जब वे बापू यानी अक्षर पटेल के पैर छूने की कोशिश करने लगे। ये देखकर हर कोई लोट-पोट हो गया।

दरअसल, भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को प्यार से बापू कहते हैं, क्योंकि वे भी गुजरात से आते हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी उसी प्रांत से थे। वहीं, मैच के नजरिए से देखें तो अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई, जिसकी बदौलत भारत ने मैच में अपनी पकड़ बना ली थी कि अब यहां से हारेंगे नहीं। अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टंप आउट करा दिया था। इस विकेट का सेलिब्रेशन अक्षर पटेल कर ही रहे थे कि पास में ही फील्डिंग कर रहे विराट कोहली उनके पास आए और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगे।

अक्षर पटेल ने उनको हटाने की भी कोशिश की। ये देखकर हर कोई हंस रहा था। विराट कोहली अक्सर मैदान पर इस तरह की मजाक करते रहते हैं। आपने अगर मैच देखा होगा तो उन्होंने श्रेयस अय्यर के भी मजे लिए थे। श्रेयस अय्यर ने एक गेंद को रोका था, लेकिन गेंद उनकी आंखों से ओझल हो गई थी। वे घूम-घूमकर खोज रहे थे कि गेंद कहां है। गेंद व्हाइट थी और वह दूसरी पिच के पास थी तो उनको दिखाई नहीं दी। इसका मजाक विराट ने उसी तरह घूम-घूमकर उड़ाया था कि श्रेयस अय्यर ऐसे कर रहा था।

ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती ने पंजा मारकर दुबई के कलंक को धोया, 4 साल बाद चला 'मिस्ट्री स्पिन' का जादू
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More