क्यों 'मिस्टर आईसीसी' के नाम से मशहूर हैं शिखर धवन, ये 3 टूर्नामेंट देते हैं गवाही!

क्यों 'मिस्टर आईसीसी' के नाम से मशहूर हैं शिखर धवन, ये 3 टूर्नामेंट देते हैं गवाही!

26 days ago | 10 Views

इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को शनिवार, 24 अगस्त को अलविदा कहने वाले शिखर धवन को क्रिकेट के मैदान पर कई नामों से जाना जाता है। कोई उन्हें ‘गब्बर’, कोई ‘शिकी भाई’ तो कोई ‘जट जी’ के नाम से बुलाता है। मगर एक नाम ऐसा है जो उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कमाया है और वह नाम है ‘मिस्टर आईसीसी’ का। अमूमन धवन चाहे जितनी खराब फॉर्म में हो, मगर जैसे ही कोई आईसीसी इवेंट आता था धवन अपने बेस्ट फॉर्म में नजर आते थे। उनको ‘मिस्टर आईसीसी’ का टैग दिलाने में तीन टूर्नामेंट का अहम रोल रहा। आईए जानते हैं इनके बारे में-

2013 चैंपियंस ट्रॉफी-

2010 में वनडे डेब्यू करने वाले शिखर धवन नजरों में 2013 में आए जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने टेस्ट डेब्यू में धमाल मचाया। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में 85 गेंदों में शतक ठोका था। यह डेब्यू टेस्ट में आज तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। उन्होंने इस मैच में 187 रनों की पारी खेली थी जो किसी भी भारतीय द्वारा टेस्ट डेब्यू में आज तक खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है।

धवन इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरे जहां उन्होंने गर्दा ही उड़ा दिया। अपने पहले ही आईसीसी इवेंट में धवन ने पारी का आगाज करते हुए 5 मैचों में 363 रन ठोक डाले, जो किसी भी भारतीय द्वारा एक चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2006/07 की चैंपियंस ट्रॉफी में 474 रन बनाए थे। धवन के इस शानदार परफॉर्मेंस के चलते टीम इंडिया खिताब उठाने में सफल रही थी।

शिखर धवन, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013

मैच: 5

रन: 363

औसत: 90.75

हाइएस्ट स्कोर: 114

2015 वनडे वर्ल्ड कप

शिखर धवन ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 में 412 रनों के साथ भारत के हाइएस्ट स्कोरर रहे थे। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ दो शतक जड़े थे। भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गया था, मगर धवन ने एक बार फिर आईसीसी इवेंट में दमखम दिखाया था।

शिखर धवन आईसीसी वर्ल्ड कप 2015

मैच: 8

रन: 412

औसत: 51.50

उच्चतम स्कोर: 137

2017 चैंपियंस ट्रॉफी

ये वो इवेंट है जिसके खत्म होते-होते शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी का नाम मिल गया था। 2013 की तरह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी गब्बर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद थी और इस बार भी उन्होंने निराश नहीं किया। 5 मैचों में धवन ने 338 रन बनाए, हालांकि फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद शिखर धवन लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट जीतने में कामयाब रहे।

शिखर धवन, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017

मैच: 5

रन: 338

औसत: 67.60

उच्चतम स्कोर: 125

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शिखर धवन 701 रनों के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे आगे क्रिस गेल (791) और महेला जयवर्धने (742) हैं। धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में 77.88 की औसत से 3 शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से यह रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान, इमोशनल होकर बोले- आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं…

#     

trending

View More