केएल राहुल क्यों नहीं खेल रहे DC vs LSG मैच? विशाखापट्टनम से अचानक पहुंच गए मुंबई

केएल राहुल क्यों नहीं खेल रहे DC vs LSG मैच? विशाखापट्टनम से अचानक पहुंच गए मुंबई

1 day ago | 5 Views

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) सोमवार को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रही है। दोनों टीम विशाखापट्टनम के मैदान पर आमने-सामने हैं। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। हालांकि, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल डीसी के लिए नहीं खेल रहे हैं। वह अचानक विशाखापट्टनम से मुंबई पहुंच गए। दरअसल, राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं। वह इसी वजह से डीसी वर्सेस एलएसजी मैच में उपलब्ध नहीं हैं। राहुल हाल ही में विशाखापट्टनम में डीसी से जुड़े थे। वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में थे।

राहुल को दिल्ली ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले एलएसजी में थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल रविवार रात को उस वक्त मुंबई वापस अपने घर लौट आए, जब उन्हें पता चला कि अथिया किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं। हालांकि, राहुल के 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ दूसरे मैच के लिए डीसी से जुड़ने की उम्मीद है। राहुल के एक पारिवारिक मित्र ने कहा, “वह अपनी पत्नी के पास घर लौट आए हैं, क्योंकि बच्चे का जन्म किसी भी समय हो सकता है। वह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों की चार पारियों में 140 रन बटोरे। वह तीन बार नाबाद रहे। लेकिन वह भारत की टी20 टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा कि उनका लक्ष्य टी20 टीम में फिर से जगह हासिल करना है। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था। उन्होंने विशाखापट्टनम में दिल्ली कैंप में शामिल होने से पहले आईपीएल के लिए भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के अंडर मुंबई में ट्रेनिंग की। राहुल ने 132 आईपीएल मैचों में 45.47 की औसत से 4683 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: धोनी और कोहली हैं अच्छे दोस्त, फिर भी ये लाइन बरकरार; माही ने क्यों नहीं खोला मैसेज वाला राज?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# केएल राहुल     # मुंबई    

trending

View More