वॉशिंगटन की जगह अश्विन को क्यों मिला मौका, सहायक कोच रेयान टेन ने बताई अंदर की बात
11 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए भारत ने तीन बदलाव किए हैं। शुभमन गिल, रोहित और अश्विन की वापसी हुई है। अश्विन को वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिला है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह दिग्गज रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में वापसी का समर्थन करते हुए सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि यह अनुभवी खिलाड़ी यहां की पिच पर ज्यादा कारगर होगा। अश्विन ने गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में बेहतर रिकॉर्ड के कारण रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन को पछाड़ कर अंतिम एकादश में जगह बनाई।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच को 295 रन से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करते हुए भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने के बाद एक विकेट पर 86 रन बना लिये।
डोएशे ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी मैच में टीम में जगह बनाने के बाद वॉशिंगटन ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मुझे लगता है कि पिछले टेस्ट मैच में हम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ नीतिश (कुमार रेड्डी) ने पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा। हमने सोचा कि हम उस खिलाड़ी के साथ जाएंगे जो इस समय सबसे अच्छी स्पिन गेंदबाजी कर रहा है। हमें लगता है कि ऐश (अश्विन) को इन परिस्थितियों में विकेट मिलने की अधिक संभावना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप नीतिश के सातवें नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर आश्वस्त हो जाते है तो आठवें नंबर पर कौन बल्लेबाजी कर रहा है इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हमने सोचा था कि ऐश इस विकेट पर थोड़ा अधिक प्रभावी होगा।’’ ऑस्ट्रेलिया भारत से सिर्फ 94 रन पीछे है और उसके नौ विकेट बचे हुए है। डोएशे ने कहा कि भारत पर्थ के प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर मैच का रूख मोड़ सकता है।
भारत के सहायक कोच ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि स्कोरबोर्ड से ऐसा लग रहा है कि दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर है। हमें लगता है कि हम भी मैच में बने हुए है। कल (शनिवार) कुछ बदलावों के साथ हम इसमें वापसी कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम को कोचों की जरूरत नहीं है कि वे ड्रेसिंग आकर खुद कहते है कि हम पूरा जोर लगायेंगे। यह बहुत गौरवान्वित टीम है जो यहां आना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है।’’
ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों के परफॉर्मेंस से सुनील गावस्कर झल्लाए, मैच में वापसी के लिए दिया गुरु मंत्र
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल