
300 वनडे मैचों के बाद विराट और सचिन में किसका रिकॉर्ड बेहतर? दोनों के साथ हुआ ये दिलचस्प इत्तेफाक
18 days ago | 5 Views
भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार (2 मार्च) को अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेला। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि, कोहली स्पेशल मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने दुबई के मैदान पर 14 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं। कोहली की अक्सर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना होती है। वह सचिन के कई धांसू रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। चलिए, आपके बताते हैं कि 300 वनडे मैचों के बाद कोहली और सचिन में किसका रिकॉर्ड बेहतर है? वैसे, सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मुकाबलों में 18,426 रन जुटाए। वह सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं।
कोहली का रिकॉर्ड सचिन से काफी बेहतर
300 वनडे मैचों के बाद दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो कोहली के आंकड़े सचिन से काफी बेहतर हैं। कोहली ने 300 वनडे में 288 पारियों के दौरान 14,096 रन बनाए। वहीं, सचिन ने 300 मुकाबलों की 291 पारियों में 11,544 रन जोड़े। कोहली का बैटिंग औसत और स्ट्राइक रेट भी शानदार है। उनका फिलहाल 58.01 का एवरेज और 93.40 का स्ट्राइक रेट है। सचिन का इतने मैचों में 44.22 का बल्लेबाजी औसत और 86.55 का स्ट्राइक रेट था। कोहली ने 300 वनडे में 51 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। वह सबसे अधिक वनडे सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने इतने मैचों में 33 शतक और 56 अर्धशतक मारे। हालांकि, सचिन ने कुल 49 वनडे सेंचुरी जमाईं।
बता दें कि कोहली ने सचिन की तुलना में 300 वनडे में गजब की निरंतरता दिखाई, जिसकी झलक उनके बैटिंग औसत में मिलती है। अगर औसत को अलग रख दें तो भी दोनों खिलाड़ियों के प्रति पारी के हिसाब से रनों में भी अच्छा-खासा अंतर है। कोहली ने लगभग 49 रन प्रति पारी बनाए हैं। दूसरी ओर, सचिन ने अपने करियर में 300 वनडे के दौरान 39 रन प्रति पारी के हिसाब से बनाए थे। वहीं, कोहली ने हर 2.32 पारी में एक अर्धशतक बनाया है जबकि सचिन ने हर 3.26 पारी में एक फिफ्टी लगाई।
दोनों के साथ हुआ ये दिलचस्प इत्तेफाक
कोहली और सचिन में एक दिलचस्प इत्तेफाक देखने को मिला है। दरअसल, दोनों ने अपना 300वां वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला है। सचिन ने सितंबर, 2002 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 300वां वनडे खेला था। तब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और श्रीलंका का आमना-सामना हुआ था। यह फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। भारत 4 मार्च को दुबई जबकि न्यूजीलैंड 5 मार्च को लाहौर में सेमीफाइनल खेलेगा।
ये भी पढ़ें: विदर्भ ने दिखाया दम, जीत लिया तीसरा रणजी खिताब; केरल का टूटा सपना
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली # रोहितशर्मा # क्रिकेट