जिसकी मति और गति...गौतम गंभीर की 'श्री कृष्ण' को लेकर पोस्ट क्यों हुई वायरल? लोग बोले- ये जिम्मेदारी भी उठा लो

जिसकी मति और गति...गौतम गंभीर की 'श्री कृष्ण' को लेकर पोस्ट क्यों हुई वायरल? लोग बोले- ये जिम्मेदारी भी उठा लो

4 months ago | 36 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद 'श्री कृष्ण' को लेकर एक पोस्ट शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने रविवार को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हराकर तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की। केकेआर का 10 साल बाद खिताबी सूखा समाप्त हुआ। कोलकाता टीम इससे पहले 2012 और 2014 में  गंभीर की अगुवाई में चैंपियन बनी थी।

गंभीर ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''जिसकी मति और गति सत्य की हो, उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं।'' गंभीर की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि गंभीर को अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभालनी चाहिए। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त होने जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा, ''गौतम गंभीर को भारतीय टीम का अगला हेड कोच बनना चाहिए। वह कमाल के रिजल्ट दे सकते हैं।'' दूसरे ने कहा, ''कृष्ण सदा सहायते....आपको इंडिया कोच के रूप में देखना सुखदायक होगा।'' अन्य ने कमेंट किया, ''आपको भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालते देखकर अच्छा लगेगा।'' वहीं, एक शख्स ने कहा, ''जय श्री कृष्णा गंभीर...प्लीज इंडिया कोच बनने से पहले कम से कम 2-3 और सीजन के लिए केकेआर के साथ रहें।''

केकेआर ने एसआरएच को 113 रन पर ढेर करने के बाद एकतरफा फाइनल में आठ विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीती। कोलकाता के खिलाड़ी चैंपियन बनने के बाद जश्न मनाते हुए भावनाओं से भरे थे और उन्होंने इसके लिए गंभीर और सहायक कोच अभिषेक नायर के योगदान को अहम बताया। केकेआर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। उससे अधिक चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) ने खिताब जीते।

ये भी पढ़ें: kkr vs srh final 2024: गेंदबाजों ने जिताया केकेआर को आईपीएल, यह आंकड़ा देख आप भी करेंगे तारीफ

trending

View More