IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli कॉन्ट्रोवर्सी में वसीम अकरम ने दिया किसका साथ? बोले- विराट को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था...

IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli कॉन्ट्रोवर्सी में वसीम अकरम ने दिया किसका साथ? बोले- विराट को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था...

1 month ago | 7 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में विराट कोहली शुरू से ही शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। विराट कोहली के स्टैट्स भी इसकी गवाही दे रहे हैं, 11 मैच की 11 पारियों में विराट कोहली ने 148.08 के स्ट्राइक रेट से और 67.75 की औसत से कुल 542 रन बनाए हैं। विराट एक शतक लगा चुके हैं, जबकि चार पचासा भी इस दौरान उन्होंने ठोके हैं। ओवरऑल विराट कोहली का स्ट्राइक रेट बढ़िया ही है, लेकिन एक-दो पारियों में उन्होंने धीमी बैटिंग भी की है। ऐसी ही एक पारी के दौरान लाइव कॉमेंट्री में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। उसके बाद विराट कोहली का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बाहर कौन क्या बोलता है, उससे फर्क नहीं पड़ता है। विराट ने सुनील गावस्कर का नाम नहीं लिया था, लेकिन इस इंटरव्यू को बार-बार दिखाया जा रहा था, जिस पर गावस्कर ने भी अपना गुस्सा निकाला था और उन्होंने विराट के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स को भी खरी-खोटी सुनाई थी। अब इस पूरे मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिऐक्शन हैं, जो खुद भी मौजूदा समय में कॉमेंट्री करते हैं।

स्पोर्ट्स कीड़ा पर वसीम अकरम ने कहा, 'दोनों ही महान खिलाड़ी हैं, सनी भाई, एक क्रिकेटर के तौर पर, एक इंसान के तौर पर... मैं उन्हें मैदान के अंदर और मैदान के बाहर अच्छी तरह से जानता हूं। एक कमेंटेटर के तौर पर वो भगवान जानते हैं कि कितने सालों से यह काम कर रहे हैं। अब विराट कोहली की बात करूं तो वह टॉप खिलाड़ी हैं, मौजूदा समय के महान क्रिकेटरों में से एक... इतना ही नहीं उसे ऑल-टाइम महान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है, लेकिन विराट कोहली को ऐसा नहीं कहना चाहिए था।'

अकरम ने आगे कहा, 'यह कमेंटेटर का काम होता है। अगर वो किसी पारी में धीमा खेलेगा, तो कमेंटेटर इस बात को बोलेगा, इस बात को छोड़िए। विराट इस तरह के शख्स नहीं हैं, दोनों ही प्राउड इंडियन हैं, दोनों ही महान हैं, दोनों ही इस बात से बहुत जल्दी आगे बढ़ जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि दोनों में कोई भी इस बात को निजी तौर पर लेगा। वे ठीक हो जाएंगे, मैं जानता हूं और इसलिए मैं आपको बता रहा हूं। मैं दोनों को बहुत अच्छे से जानता हूं।'

इसे भी पढ़ेंः ipl 2024 mi vs srh मैच के बाद पत्नी देविशा से क्या हुई सूर्यकुमार यादव की फोन पर बात- यहां देखें video

trending

View More