सूर्यकुमार यादव की यंगिस्तान में से अब किसे मिलेगा डेब्यू का मौका, कैसी होगी IND vs SA मैच की प्लेइंग XI?
2 hours ago | 5 Views
IND vs SA 1st T20I Playing 11- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से बीसीसीआई ने स्क्वॉड में थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। जिस वजह से नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट की नजरें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चुनी गई प्लेइंग XI के अधिकतर खिलाड़ियों को ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में उतराने पर होगी।
भारतीय स्क्वॉड में रियान पराग, मयंक यादव और शिवम दुबे के चोटिल होने की वजह से रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य और यश दयाल को मौका मिला है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इनमें से डेब्यू करने का मौका किसको मिलता है।
बात भारत की संभावित प्लेइंग XI की करें तो, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका दिया था। पहले दो मौकों को तो संजू भुना नहीं पाए, मगर तीसरे टी20 में शतक जड़ उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज की टिकट पक्की की। अब यह दौरा उनका आगामी करियर तय कर सकता है। वहीं अभिषेक शर्मा के लिए भी यह टूर अहम होने वाला है, बांग्लादेश के खिलाफ यह विस्फोटक खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहा था।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा रहेंगे और फिनिशर का रोल हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह अदा करेंगे। जरूरत पड़ी तो अक्षर पटेल भी बैटिंग में अच्छा खासा योगदान दे सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के बॉलिंग डिपार्टमेंट में जरूर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डरबन की धीमी पिच पर अक्षर पटेल के अलावा दो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई खेल सकते हैं। वहीं पेस यूनिट की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान संभाल सकते हैं। अगर आवेश खान की जगह विजयकुमार वैश्य को मौका मिलेगा तो यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा।
भारत की संभावित XI vs साउथ अफ्रीका- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार विशक/अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: India vs South Africa Weather Report: बारिश की वजह से रद्द हो सकता है IND vs SA पहला टी20, जानें मौसम का हाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सूर्यकुमार यादव # इंडिया