
किसने ठोके सबसे तेज 35 टेस्ट शतक? स्टीव स्मिथ ने तीसरे नंबर पर मारी एंट्री; बनाया अनोखा रिकॉर्ड
2 months ago | 5 Views
स्टीव स्मिथ ने बुधवार को श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने गॉल के मैदान पर स्टंप्स तक 188 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के के दम पर नाबाद 104 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 35वां शतक है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर्स की फेहरिस्त में सातवें पायदान पर पहुंच चुके हैं। वहीं, 35 वर्षीय स्मिथ ने पारियों के लिहाज से सबसे तेज 35 टेस्ट शतक कंप्लीट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एंट्री मारी है। उन्होंने 115वें टेस्ट के दौरान 205वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ।
किसने ठोके सबसे तेज 35 टेस्ट शतक?
टेस्ट में सबसे तेज 35 शतक ठोकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। उन्होंने 194वीं पारी में ऐसा किया था। पोंटिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट में कुल 41 शतक जमाए। दूसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 200वीं पारी में 35 टेस्ट सेंचुरी कंप्लीट कीं। सचिन ने 200 टेस्ट में सर्वाधिक 51 शतक लगाए। स्मिथ ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा (209 पारी) को पछाड़ा है, जो अब चौथे पायदान पर हैं।
सातवें पायदान पर राहुल द्रविड़ मौजूद
संगाकारा ने 134 टेस्ट में कुल 36 सेंचुरी लगाईं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (234 पारी) हैं। कैलिस ने 166 मुकाबलों में 45 टेस्ट शतक जड़े। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने 268 पारियों में यह कारनामा किया। रूट ने अभी तक 152 मैच खेले हैं और 36 शतक जमाए। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 272 पारियों में 35 शतक कंप्लीट किए। द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट में 36 सेंचुरी बनाईं।
सबसे तेज 35 टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर्स (पारियां)
रिकी पोंटिंग - 194
सचिन तेंदुलकर - 200
स्टीवन स्मिथ - 205
कुमार संगाकारा - 209
जैक्स कैलिस - 234
जो रूट - 268
राहुल द्रविड़ - 272
स्मिथ ने बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड
स्मिथ ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है। वह श्रीलंकाई सरजमीं पर तीन शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 2022 में श्रीलंका दौरे पर गॉल में नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी। स्मिथ ने 2016 में कोलंबो के स्टेडियम में 119 रन जुटाए थे। मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 81.1 ओवर में दो विकेट पर 330 रन जोड़े। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। ख्वाजा 210 गेंदों में 147 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 16वां टेस्ट शतक लगाया।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# स्टीव स्मिथ # क्रिकेट