
ट्रैविस हेड के साथ किसे करनी चाहिए पारी की शुरुआत? रिकी पोंटिंग ने बताया तूफानी ओपनर का नाम
17 days ago | 5 Views
टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर मैथ्य शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच के दौरान उनको चोट लगी थी। ऐसे में वे सेमीफाइनल से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया है। हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे ट्रैविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
रिकी पोंटिंग ने घोषणा की है कि वह भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर बिग हिटर युवा ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल करना पसंद करेंगे। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल में किया था, उससे उनको टीम में जगह तो मिल गई, लेकिन वे ओपनर के तौर पर सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाए। यही कारण है कि वे टीम में हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।
वे 7 मैच वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं और एक बार भी 41 से ज्यादा रन नहीं बना पाए। उनका औसत 14 का है। हालांकि, स्ट्राइक रेट एक पारी के कारण 132 का है। आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा, "वह सीधे उस स्लॉट पर आ सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो, मैं शायद इसी तरह जाऊंगा और उम्मीद करूंगा कि उसका एक दिन अच्छा रहे, क्योंकि इस तरह के मैचों में, सेमीफाइनल, जहां जीतना जरूरी है, बड़ा मुकाबला है। आपको सावधानी को हवा में उड़ा देने की जरूरत होती है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं कि यदि आप उनका समर्थन करें और उन्हें अवसर दें तो वह आपके लिए कोई बड़ा मैच जीतने में सक्षम हो सकते हैं।" एक और बदलाव को लेकर पोंटिंग ने कहा, "वे स्टीव स्मिथ को भी वहां भेजकर बल्लेबाजी की शुरुआत करा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में जब उन्होंने टी20 क्रिकेट में ओपनिंग की है, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वह तेज गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी हैं, यही बात मैंने नई गेंद को निकालने और बीच के ओवरों में खेलने से पहले कही थी।"
ये भी पढ़ें: IPL के नौ कप्तानों का हो गया ऐलान, दिल्ली किस पर लगाएगी दांव; चर्चा में दो नाम