बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसे करनी चाहिए उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग? रिकी पोंटिंग ने बताया उस प्लेयर का नाम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसे करनी चाहिए उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग? रिकी पोंटिंग ने बताया उस प्लेयर का नाम

3 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। उस्मान ख्वाजा एक ओपनर हैं, लेकिन स्टीव स्मिथ के मिडिल-ऑर्डर में जाने की वजह से ओपनर का दूसरा स्पॉट खाली हो गया है। डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद स्टीव स्मिथ ओपनर थे, लेकिन वे अब नंबर चार पर खेलेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सबसे बड़ा सिरदर्द है कि वे ख्वाजा के साथ किससे पारी की शुरुआत कराएंगे। हालांकि, पोंटिंग का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के कप्तान नैथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करना चाहिए और पारी की शुरुआत करनी चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ओपनर के तौर पर कुछ ही विकल्प सामने आए हैं, जिनमें कैमरोन बैनक्राफ्ट के अलावा सैम कोंस्टास और मार्कस हैरिस के नाम सामने आया है, लेकिन पोंटिंग ने सैम कोंस्टास की तुलना में मैकस्वीनी को बेहतर दावेदार बताया है। कोंस्टास मैके में खेले गए अनधिकृत टेस्ट में भारत ‘ए’ के ​​खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। वहीं, मैकस्वीनी ने दूसरी पारी में 88 और पहली पारी में 39 रन बनाए। मैके में उन्हीं की कप्तानी में टीम ने जीत दर्ज की। मैकस्वीनी ने दूसरी पारी में नाबाद 88 रन बनाए थे।

रिकी पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ में कहा, ‘‘मैंने ओपनिंग के बारे में थोड़ा और सोचा और वह (कोंस्टास) बहुत युवा हैं और वह शायद ऑप्टस स्टेडियम या गाबा जैसे मैदानों पर भी नहीं खेले हैं। वह एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से कोई मैच भी नहीं खेले होंगे। इसलिए इस युवा खिलाड़ी के खिलाफ कई चीजें हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह प्रतिभाशाली है।’’ कोंस्टास की उम्र इस समय 19 साल है, जबकि मैकस्वीनी 25 साल के हैं और वे काफी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में उनको कोंस्टास की तुलना अच्छा खासा अनुभव है और वे इस वक्त फॉर्म में भी हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने तूफानी खेल दिखाकर वनडे सीरीज को किया बराबर, लियाम लिविंगस्टोन ने ठोकी सेंचुरी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More