IPL Mega Auction में किसने बनाई सबसे ताकतवर टीम और कौन सी टीम रह गई कमजोर, एक्सपर्ट्स ने दी ये रेटिंग

IPL Mega Auction में किसने बनाई सबसे ताकतवर टीम और कौन सी टीम रह गई कमजोर, एक्सपर्ट्स ने दी ये रेटिंग

1 day ago | 5 Views

IPL 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार की रात को करीब 11 बजे समाप्त हो गया। दो दिन तक जेद्दाह में खिलाड़ियों को लेकर 10 टीमों के बीच जद्दोजहद चली और फिर टीमों को बनाया गया। सभी ने 18-18 से ज्यादा खिलाड़ियों को और 25 या इससे कम खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में जगह दी है। इसके बाद टीमें कैसी हैं और ऑक्शन में किस टीम ने अच्छा काम किया और अपनी एक बेहतर टीम तैयार की और किस फ्रेंचाइजी ने कमजोर टीम बनाई या फिर ऑक्शन में कुछ गलत फैसले लिए, उसको लेकर एक्सपर्ट ने रेटिंग दी है। सबसे ज्यादा अंक दिल्ली कैपिटल्स को मिले हैं।

जियोस्टार के एक्सपर्ट ने आईपीएल मेगा ऑक्शन को रेट किया है। उन्होंने टीमों को लेकर बताया कि किस टीम ने ऑक्शन में अच्छा काम किया और अच्छी टीम बनाई। इस रेटिंग में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 19 खिलाड़ियों को खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स को एक्सपर्ट्स ने 10 में से 8.8 की रेटिंग दी है। वहीं, सबसे कम रेटिंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को मिली है। आरसीबी को एक्सपर्ट्स ने 7.4 की रेटिंग दी है, जो अन्य टीमों के मुकाबले सबसे कम रेटिंग है। आरसीबी ने अपने खिलाड़ियों के लिए ज्यादा जोर नहीं लगाया, जो 2024 में खेले थे।

एक्सपर्ट्स ने माना है कि दिल्ली के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में अच्छी खरीदारी की। एसआरएच को 8.2 की रेटिंग दी गई है, जबकि पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स को 8-8 रेटिंग मिली है। पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसे एक्सपर्ट्स ने 7.9 की रेटिंग दी है। गुजरात टाइटन्स को भी इतनी ही रेटिंग मिली है। आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 7.8 की रेटिंग से नवाजा गया। वहीं, 7.7-7.7 की रेटिंग कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को मिली। 7.4 से आरसीबी को रेट किया गया।

एक्सपर्ट्स की रेटिंग

8.8 - दिल्ली कैपिटल्स

8.2 - सनराइजर्स हैदराबाद

8 - मुंबई इंडियंस

8 - पंजाब किंग्स

7.9 - चेन्नई सुपर किंग्स

7.9 - गुजरात टाइटन्स

7.8 - लखनऊ सुपर जायंट्स

7.7 - कोलकाता नाइट राइडर्स

7.7 - राजस्थान रॉयल्स

7.4 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

ये भी पढ़ें: तू आती है सीने में, जब-जब सांसें भरता हूं… दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहने में पंत हुए इमोशनल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहितशर्मा     # शुभमनगिल     # बॉर्डरगावस्करट्रॉफी    

trending

View More