विराट कोहली या जो रूट कौन है बेस्ट? परफेक्ट जवाब देकर एडम गिलक्रिस्ट ने खत्म की बहस
3 months ago | 36 Views
मौजूदा समय में फैब फोर बैटर्स में टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली, इंग्लैंड के धांसू क्रिकेटर जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के शानदार बैटर केन विलियमसन को गिना जाता है। इन चारों में कौन बेस्ट है, इसको लेकर बहस होना कोई नई बात नहीं है। पिछले तीन-चार सालों में टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से जो रूट ने बैटिंग की है, उन्होंने बाकी तीनों को पीछे छोड़ दिया है, तो ऐसे में उनकी तुलना विराट कोहली से आए दिन होती रहती है। हाल ही में माइकल वॉन ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और जो रूट के टेस्ट बैटिंग स्टैट्स शेयर किए थे और इंडियन क्रिकेट फैन्स को चिढ़ाने की कोशिश की थी। अब इस पूरी बहस में एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी बात रखी है, लेकिन उनका जवाब ऐसा है कि उससे हर कोई सहमत होगा।
क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में जब इसको लेकर बहस हुई तो एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली को बेहतर बताया, लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की हुई तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय के स्टैट्स को देखते हुए जो रूट बेहतर नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां पर एक पेंच है। जब बात हुई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में इन दोनों में कौन बेहतर है, तो गिलक्रिस्ट ने तुरंत पूछ लिया कि मैच कहां खेला जाएगा?
123
Who would you rather, Joe Root 🏴 or Virat Kohli 🇮🇳?
— Club Prairie Fire (@clubprairiefire) September 4, 2024
The guys debate who they would pick in every format 🏏 in different countries 🇦🇺 and you might be surprised 😮
Link 🔗 to watch the full episode 📺 now - https://t.co/wAgUAj0XsT#ClubPrairieFire pic.twitter.com/MH5aMD0dVJ123
जब बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट की हुई तो गिलक्रिस्ट ने इस मामले में विराट कोहली को बेहतर बताया। जो रूट ने अपने करियर में 34 टेस्ट शतक लगाए हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें से एक भी शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नहीं लगाया है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलने की अगर बात होती है, तो ऐसे में विराट कोहली काफी दमदार खिलाड़ी हैं। माइकल वॉन ने यह वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर की है। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दो अविश्वसनीय खिलाड़ी, टेस्ट क्रिकेट में हालांकि जो रूट आगे निकल गए।’
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की नई जॉब लगभग कंफर्म, IPL में इस टीम के बनेंगे हेड कोच; फ्रेंचाइजी से 13 साल पुराना नाता
#