कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? 14 साल बाद लिया पाकिस्तान से बदला, जानें क्या है भारत से कनेक्शन

कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? 14 साल बाद लिया पाकिस्तान से बदला, जानें क्या है भारत से कनेक्शन

3 months ago | 27 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। यूएसए की इस जीत के कई हीरो रहे। कप्तान मोनंक पटेल ने एक तरफ अर्धशतकीय पारी खेल मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई, वहीं गेंदबाजी में नोस्तुश केंजीगे ने सर्वाधिक 3 विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी। इसके अलावा एक और नाम ऐसा था जो काफी चर्चा में रहा। वो नाम है सौरभ नेत्रवलकर का। 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर यूएसए की जीत की नींव रखी थी, वहीं अंत में विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद की पारी का भी अंत किया था। इसके बाद सुपर ओवर में भी सौरभ ने ही 18 रन डिफेंड कर अमेरिका को जीत दिलाई थी। 

पवेलियन लौटते हुए फैन से भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान, खूब दिखाई आंखें: देखें वीडियो

सौरभ के इस उम्दा प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के गलियारों में ऐसी बातें होने लगी कि उन्होंने 14 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान से अपना बदला ले लिया है। ऐसे में फैंस के जहन में बातें उठने लगी कि सौरभ कौन हैं? और उनका भारत से क्या कनेक्शन है। अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल है तो आइए जानते हैं सौरभ नेत्रवलकर के बारे में-

सौरभ नेत्रवलकर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। जी हां, सौरभ मुंबई के रहने वाले हैं और वह भारत के लिए 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं।

नेत्रवलकर ने 2008-09 में कूच बिहार ट्रॉफी (भारत में अंडर-19 टूर्नामेंट) के 6 मैचों में 30 विकेट लिए थे। वे 2010 में अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे - उनके भारतीय टीम के साथी केएल राहुल, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, हरमीत सिंह (वर्तमान अमेरिकी टीम के साथी), हर्षल पटेल, संदीप शर्मा थे।

USA के खिलाफ हुए उलटफेर से हताश शोएब अख्तर ने जाहिर किया दुख, बोले- पाकिस्तान कभी भी जीत का हकदार....

उन्होंने मुंबई की ओर से अपना एकमात्र फर्स्ट क्लास मैच कर्नाटक के खिलाफ 2013-14 में खेला था।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नेत्रवलकर एक यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप लेने के बाद अमेरिका चले गए। उन्होंने अपना खुद का क्रिकेट ऐप डिजाइन किया और बाद में अपने लिए क्रिकेट करियर भी डिजाइन किया। वह फिलहाल ओरेकल में काम करते हैं।

वेस्टइंडीज के कोच लॉयड जोडा ने नेत्रवलकर को गेंदबाजी करते देखा और उन्हें विभिन्न क्लबों में सिफारिश की, जिससे नेत्रवलकर का खेल के प्रति प्यार फिर से जाग उठा।

नेत्रवलकर के क्रिकेट के प्रति प्यार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने नौकरी के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग की। वह 9 से 5 की नौकरी करने के बाद ट्रेनिंग किया करते थे।

उन्होंने वेस्टइंडीज में क्षेत्रीय सुपर 50 टूर्नामेंट और 2018 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन 3 टूर्नामेंट में यूएसए की राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया।

USA ने सुपर ओवर में रचा इतिहास, पाकिस्तान को ऐसे घुटने टेकने पर किया मजबूर; देखें एक-एक बॉल का रोमांच

वह मार्च 2023 में वाशिंगटन फ्रीडम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सैन फ्रांसिस्को के खिलाफ 9 रन देकर 6 विकेट लिए।

अब वह यूएसए के लिए टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं। यूएसए का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 12 जून को है, अब देखने वाली बात यह होगी कि उस मैच में नेत्रवलकर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

ये भी पढ़ें: पवेलियन लौटते हुए फैन से भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान, खूब दिखाई आंखें: देखें वीडियो

trending

View More