कौन हैं चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के होश उड़ाने वाले हसन महमूद

कौन हैं चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के होश उड़ाने वाले हसन महमूद

2 months ago | 17 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम के नाम पहले दिन का पहला सेशन रहा। टीम इंडिया ने पहले सेशन में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट खोकर 88 रन बनाए। भारत के ये टॉप-3 बल्लेबाज 34 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे। तब ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और पारी को संभाला। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन के पहले ही घंटे में बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने रोहित-गिल और विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखा दी थी। 24 साल के इस युवा तेज गेंदबाज को ऐसी कमाल की गेंदबाजी करता देख फैंस हैरान थे, फैंस अब यह जानने को इच्छुक हैं कि हसन महमूद हैं कौन?

कौन हैं हसन महमूद?

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद अपनी रफ्तार के साथ-साथ शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने 2020 में बांग्लादेश के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू टी20 फॉर्मेट में किया था चार साल बाद उन्हें 2024 में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू टेस्ट में कुल 6 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन देकर 4 विकेट लिए।

हसन तेज गेंदबाजी करने और एक खास लाइन और लेंथ पर टिके रहने की अपनी क्षमता के कारण अपने देश के उभरते सितारों में से एक हैं। दुनिया की नजरों में वह सबसे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2019 के दौरान आए जब उन्होंने 19.33 की औसत से छह मैचों में नौ विकेट लिए।

हसन महमूद का यह चौथा ही टेस्ट मैच है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में एक 5 विकेट हॉल के साथ कुल 8 विकेट चटकाए। बांग्लादेश ने इस सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा 2-0 से साफ किया था।

बांग्लादेश के नाम रहा पहला सेशन

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन बांग्लादेश के नाम रहा। हसन की लाजवाब गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश पहले सेशन में तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहा। हसन ने पहले सेशन में 7 ओवर गेंदबाजी कर 14 रन दिए, जिसमें 2 मेडन ओवर थे।

ये भी पढ़ें: कौन हैं हसन महमूद, जिन्होंने रोहित, गिल, विराट को भेजा पवेलियन, बजाई इंडियन टॉप ऑर्डर की बैंड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More