कौन हैं हर्षित राणा? जिसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर

कौन हैं हर्षित राणा? जिसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर

5 months ago | 22 Views

आईपीएल एक ऐसा मंच है यहां एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी रातों-रात स्टार बन जाता है। ऐसा ही कुछ शनिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ हुआ। एक तरफ जहां 24.75 करोड़ के आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की ईडन गार्डन्स पर जमकर कुटाई हो रही थी, वहीं हर्षित ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड कर सनराइजर्स हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली। हर्षित ने आखिरी ओवर में अपनी नब्ज को कंट्रोल में रखा और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के आगे शानदार गेंदबाजी की। हर्षित की तारीफ इस समय हर कोई कर रहा है। इस कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

सचिन तेंदुलकर ने केकेआर वर्सेस एसआरएच मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'हेनरिक क्लासेन ने सुनिश्चित किया कि सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य के करीब पहुंचे, लेकिन अंतिम ओवर में हर्षित राणा की कुछ साहसी गेंदबाजी ने मैच खत्म कर दिया, जहां उन्होंने यॉर्कर के बजाय मैच के उस स्तर पर अच्छी तरह से सेट क्लासेन को धीमी गेंद डालने का विकल्प चुना और संभवतः उसे आश्चर्यचकित कर दिया। बहुत अच्छा।'

कौन है हर्षित राणा

22 साल के हर्षित राणा दिल्ली के रहने वाले हैं। वह दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 7 फर्स्ट क्लास मैच में 28 विकेट चटकाए हैं, वहीं लिस्ट ए के 14 मैच में 22 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 13 टी-20 मैच में उनके नाम 12 विकेट हैं।

केकेआर में शामिल होने से पहले हर्षित आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर थे। केकेआर के खिलाड़ी नीतिश राणा ने हर्षित के बारे में टीम मैनेजमेंट को बताया था। रसिख सलाम के चोटिल होने के बाद हर्षित का चयन केकेआर की टीम में हुआ था।

हर्षित राणा ने केकेआर के यूट्यूब चैनल पर बताया "नीतीश (राणा) भैया द्वारा अभिषेक नायर सर के पास भेजे जाने के बाद मैं पहली बार केकेआर आया था। ट्रायल के पहले दिन ही नायर सर ने मुझसे कहा था कि मैं कोलकाता के लिए खेल सकता हूं। मैं गुजरात टाइटंस के साथ नेट गेंदबाज हुआ करता था। एक दिन मेरे पास नायर सर का फोन आया। जब उन्होंने मुझे रात में कॉन्ट्रैक्ट भेजा, तो उस एहसास का मैं वर्णन नहीं कर सकता। मैंने U19 और U25 स्तर के अलावा बहुत अधिक घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है।"

हर्षित राणा का आईपीएल डेब्यू 2022 में ही केकेआर की ओर से हुआ। उनका स्वागत इस रंगारंग लीग में चौके के साथ हुआ। हालांकि इसके दो बॉल बाद ही उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। यह उस सीजन उनका पहला और आखिरी विकेट रहा। इकके बाद 2023 में उन्होंने 6 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: kkr vs srh मैच के बीच कैमरे में सिगरेट पीते कैद हो गए शाहरुख खान, video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

trending

View More