कौन हैं अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर? 18 की उम्र में बांग्लादेश को किया तहस-नहस; अश्विन से होती है तुलना

कौन हैं अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर? 18 की उम्र में बांग्लादेश को किया तहस-नहस; अश्विन से होती है तुलना

1 month ago | 5 Views

Who is Allah Ghazanfar- अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यूएई में तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर 92 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 236 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए एक समय पर बांग्लादेश की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 120 के स्कोर पर थी, तब अफगानी गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि अगले 23 रनों के अंदर पूरी बांग्लादेश की टीम सिमट गई। बांग्लादेश को 143 के स्कोर पर ढेर करने में सबसे अहम भूमिका अफगानिस्तान के 18 साल के स्पिनर अल्लाह गजनफर ने निभाई।

अल्लाह गजनफर ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 6.3 ओवर में 26 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए। अल्लाह गजनफर का यह वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी। ऐसे में फैंस जानने को इच्छुक हैं कि अल्लाह गजनफर कौन हैं? तो आईए जानते हैं बिना किसी देरी के।

कौन हैं अल्लाह गजनफर?

अल्लाह गजनफर 18 साल के एक अफगानी गेंदबाज हैं, जिनका जन्म 20 मार्च 2006 को हुआ था। 2020 में COVID-19 महामारी के दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज के रूप में की थी, मगर दौलत अहमदजई से मिली ट्रेनिंग के बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया।

गजनफर को 2023 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल किया गया था। वह उस साल की नीलामी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे और नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था, हालांकि उस दौरान उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

2024 में अल्लाह गजनफर की किस्मत उस समय चमकी जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें मुजीब उर रहमान का रिप्लेसमेंट के रूप में अपने स्क्वॉड में शामिल किया। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

अल्लाह गजनफर की तुलना उनके हमवतन मुजीब उर रहमान के साथ भारत के लीजेंड्री स्पिनर आर अश्विन से भी होती है।

कैसा रहा अफगानिस्तान वर्सेस बांग्लादेश पहला वनडे?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की आधी टीम महज 71 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। तब कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मोहम्मद नबी के साथ मिलकर टीम को संभाला और 200 के करीब पहुंचाया। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 तो नबी ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। अफगानिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 235 रनों पर सिमट गई।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का स्कोर एक समय पर 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन था, तब अफगानी गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि पूरी बांग्लादेशी टीम अगले 23 रनों के अंदर सिमट गई। बांग्लादेश ने इस दौरान 8 विकेट खोए और 143 रन पर टीम ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान ने यह मैच 92 रनों से जीता और अल्लाह गजनफर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल कैसे बनेंगे रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया में पहली परीक्षा में हुए फेल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अफगानिस्तान     # अल्लाहगजनफर    

trending

View More