
किसने जड़ा WPL 2025 का पहला अर्धशतक? विदेशी खिलाड़ी ने बजाई RCB की बैंड
1 month ago | 5 Views
वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बीच तीसरे सीजन का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। गुजरात की ओर से ओपनिंग बैटर बेथ मूनी ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर रखा है। मूनी ने 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस इनिंग का अंत प्रेमा रावत ने उन्हें आउट करके किया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम खबर लिखे जाने तक 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।
गुजरात की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही थी। 7 ओवर में टीम ने 41 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बेथ मूनी ने अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई और टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला।
लौरा वोल्वार्ड्ट (6) और दयालन हेमलता (4) इस मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं और सिंगल डिजिट पर आउट हुईं।
कप्तान एश्ले गार्डनर और डिआंड्रा डोटिन इस समय क्रीज पर मौजूद हैं, अगर ये दोनों बैटर अंत तक क्रीज पर बनी रही तो गुजरात सीजन के पहले ही मैच में 200 का आंकड़ा छू सकती है।
बता दें, पिछले सीजन आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। स्मृति मंधाना एंड कंपनी से इस सीजन भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आरसीबी फैंस चाहेंगे कि तीसरे सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन टीम जीत के साथ करें।
ये भी पढ़ें: ऋचा घोष के तूफान में उड़ी गुजरात की शेरनियां, गत चैंपियन RCB का WPL 2025 में धमाकेदार आगाज