ऐसे कौन पीता है पानी? क्विंटन डिकॉक की अजीब हरकत हुई वायरल, बोतल का ढक्कन तक नहीं खोला- VIDEO

ऐसे कौन पीता है पानी? क्विंटन डिकॉक की अजीब हरकत हुई वायरल, बोतल का ढक्कन तक नहीं खोला- VIDEO

7 days ago | 5 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। केकेआर ने सीएसके को 103/9 के स्कोर पर रोका और 10.1 ओवर में आसानी से विजयी परचम फहराया। शुक्रवार को सीएसके को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हराने के बाद केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने एक अजीब हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, डिकॉक ने अजीबोगरीब अंदाज में बोतल से पानी पिया। उन्होंने पानी की बोतल का ढक्कन तक नहीं खोला। उन्होंने बोतल के निचले हिस्से को दांत से काटा और पानी पीने लगे। डिकॉक के वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ऐसे कौन पानी पीता है? एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए कमेंट किया, ''बोतल कैप का आविष्कार साल 1892 में हुआ था। 1892 से पहले लोग इसी तरह पानी पीते थे।''

दूसरे यूजर ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर लिखा, ''डिकॉक ने यह क्या किया? मुझे कुछ समझ नहीं आया।'' तीसरे ने कहा, ''डिकॉक भाई कितने तेजस्वी हैं।'' अन्य ने हंसी वाली इमोजी के साथ कमेंट किया, ''ऐसा लगा रहा कि डिकॉक अब भी पुराने दौर में जी रहे हैं।''

मैच की बात करें तो डिकॉक ने सीएसके के विरुद्ध 16 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन सिक्स शामिल हैं। उन्होंने सुनील नरेन के साथ पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। अंशुल कंबोज ने पांचवें ओवर में डिकॉक जबकि नूर अहमद ने आठवें ओवर में नरेन को बोल्ड किया। नरेन ने 18 गेंदों में दो चौकों और 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।कप्तान अजिंक्य रहाणे 20 और रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर नरेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में महज 13 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल का फिफ्टी जड़कर डबल धमाल, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर, टूट गया पोलार्ड का रिकॉर्ड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# क्रिकेट     # IPL2025    

trending

View More