PM XI से मैच जीत कप्तान रोहित शर्मा ने किसे दी ट्रॉफी? क्या तोड़ दी सालों से चली आ रही प्रथा?

PM XI से मैच जीत कप्तान रोहित शर्मा ने किसे दी ट्रॉफी? क्या तोड़ दी सालों से चली आ रही प्रथा?

20 days ago | 5 Views

भारत और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच कैनबरा में दो दिवसीय डे-नाइट वॉर्म-अप मैच खेला गया, जिसमें एक दिन का खेल बारिश में धुला और 1 दिसंबर को खेले गए इस मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। वॉर्म-अप मैच के लिए भी ट्रॉफी रखी गई थी, जो कप्तान रोहित शर्मा को मिली। इस ट्रॉफी को लेकर जब टीम इंडिया के कप्तान खिलाड़ियों के बीच पहुंचे, तो उन्होंने इसे किसी नए खिलाड़ी को नहीं थमाई, बल्कि ऋषभ पंत के हाथ में यह नजर आई। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन क्रिकेट टीम में एक प्रथा शुरू की थी, जहां ट्रॉफी जीतने के बाद वह इसको टीम के नए-नवेले खिलाड़ी को दे दिया करते थे। इस प्रथा को विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या सबने ही फॉलो किया है, लेकिन वॉर्म-अप मैच के बाद हालांकि ऐसा देखने को नहीं मिला।

खैर यह तो मजे की बात हो गई। वॉर्म-अप मैच की बात करें तो यह पिंक बॉल से खेला गया, क्योंकि टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच पिंक बॉल से खेलना है और यह डे-नाइट टेस्ट होगा। यह मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। प्राइम मिनिस्टर XI की टीम 43.2 ओवर में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से हर्षित राणा ने चार विकेट चटकाए, वहीं आकाश दीप ने दो जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में टीम इंडिया ने 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए, वहीं केएल राहुल और शुभमन गिल क्रम से 27 रन और 50 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। कप्तान रोहित शर्मा महज तीन रन बनाकर आउट हुए, वहीं नीतीश रेड्डी ने 42 और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर नॉटआउट लौटे। रविंद्र जडेजा ने 27 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: 23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ वाला ये खिलाड़ी बन सकता है KKR का कप्तान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # सूर्यकुमारयादव     # हार्दिकपांड्या    

trending

View More