चैंपियंस ट्रॉफी में कौन कर सकता है रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग? दिनेश कार्तिक ने बताया उस प्लेयर का नाम

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन कर सकता है रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग? दिनेश कार्तिक ने बताया उस प्लेयर का नाम

29 days ago | 10 Views

T20 World Cup 2024 जीत के बाद भारतीय टीम की निगाहें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होंगी। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया बहुत सारे टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेलने वाली है, लेकिन टीम इंडिया का अगला टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी ही है। टीम के चयनकर्ता और मैनेजमेंट के पास ज्यादा प्रयोग करने का भी समय नहीं है, क्योंकि सिर्फ तीन ही वनडे इंटरनेशनल मैच भारत को मेगा इवेंट से पहले खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की शुरुआती प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया है।

पिछले काफी समय से टेस्ट और टी20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जा सकता है, लेकिन प्लेइंग इलेवन से शायद बाहर बैठना पड़ेगा। वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने का अनुमान है। दिनेश कार्तिक ने माना है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल करने वाले हैं। क्रिकबज पर कार्तिक ने कहा, "रोहित और शुभमन का संयोजन बहुत अच्छा है। हां, जायसवाल के पास बैकअप ओपनर बनने का शानदार मौका है और अगर शुभमन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें जल्द ही मौका मिल जाएगा। भारत के पास बहुत मजबूत मध्यक्रम भी है।"

शुभमन गिल को शुरुआत मे मौका इसलिए भी मिलने की संभावना है, क्योंकि उनको वनडे टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है। गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, उनको सूर्यकुमार यादव टी20आई टीम में कप्तान के तौर पर मिले हैं, जबकि उपकप्तान के तौर पर टी20 और वनडे टीम में शुभमन गिल हैं। युवा सलामी बल्लेबाज ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को पछाड़ा है, जो उपकप्तानी की रेस में आगे थे और दोनों उपकप्तान की जिम्मेदारी वनडे क्रिकेट में संभाल चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआती प्लेइंग इलेवन को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, वे बस तीन और मैच खेलने जा रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित और शुभमन ही ओपनिंग करेंगे।"

ये भी पढ़ें: 'मरने का ख्याल और वजूद पर सवाल', डिप्रेशन से जूझने पर खुलकर बोले रॉबिन उथप्पा; ये था जिंदगी का सबसे भयावह वक्त

#     

trending

View More