इमर्जिंग एशिया कप में कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज, भारत के लिए अभिषेक; तिलक ने मचाया धमाल

इमर्जिंग एशिया कप में कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज, भारत के लिए अभिषेक; तिलक ने मचाया धमाल

25 days ago | 5 Views

अफगानिस्तान ए ने रविवार को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ए को सात विकेट से हराकर इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने नाबाद 55 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम श्रींलका को हराकर चैंपियन बनी। सेदिकुल्लाह अटल को पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए।

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल इमर्जिंग एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 368 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए, यानी हर मैच में उन्होंने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने तीन मैचों में 162 रन बनाए। श्रीलंका के सहान अराछिगे ने 5 मैचों में 147 रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल में 64 रन की पारी खेली।

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। अभिषेक ने 4 पारियों में 134 रन बनाए। वहीं इंडिया ए के कप्तान तिलक वर्मा इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। तिलक ने 4 मैच में 117 रन बनाए हैं।

133 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में जुबैद अकबरी (शून्य) का विकेट गवां दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने कप्तान डरविश रसूली के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। दुशान हेमंता ने रसूली (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद करीम जनत और सेदिकुल्लाह के बीच तीसरे विकेट के लिये 47 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में एहसान मलिंगा ने करीम जनत (33) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। सेदिकुल्लाह अटल (नाबाद 55) और मोहम्मद इशाक ने छह गेंदों में (नाबाद 16) रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान ए ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने सहान अराछिगे (नाबाद 64), निमेष विमुक्ति (23) और पवन रथनायके (20) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 133 का स्कोर खड़ा किया था।

Reये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने रचा नया कीर्तिमान, जीता इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब; अटल ने श्रीलंका के उड़ाए परखच्चे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सेदिकुल्लाहअटल     # निमेषविमुक्ति     # तिलकवर्मा    

trending

View More