
कौन हैं भारत के टॉप-5 क्रिकेटर्स? पूर्व चयनकर्ता ने बताए नाम; लिस्ट में कोहली-रोहित और धोनी नहीं
2 months ago | 5 Views
पूर्व भारतीय चयनकर्ता और कोच वेंकटेश प्रसाद ने रविवार को अपने टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों के नाम बताए, लेकिन उनकी इस लिस्ट में मॉर्डन डे ग्रेट्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी या जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल जवाब के सत्र में कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें एक सवाल यह था की उनके लिए भारत के टॉप-5 क्रिकेटर्स कौन हैं। इस दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के साथ कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले के नाम लिए। इन्हें टॉप-4 में रखने के बाद पांचवे नंबर पर उन्होंने तीन खिलाड़ियों को रखा।
वेंकटेश प्रसाद के टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में पांचवें और आखिरी पायदान पर राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ संयुक्त रूप से रहे।
इस सवाल जवाब के सत्र के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने कई और सवालों के भी जवाब दिए। एक फैन ने उनसे मॉर्डन डे ग्रेट्स तो एक ने उनसे सभी फॉर्मेट के उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में पूछा।
मॉर्डन डे ग्रेट्स में उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। वहीं हर फॉर्मेट का फेवरेट खिलाड़ी चुनते हुए उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, वनडे में विराट कोहली और टी20 में हेनरिक क्लासेन को चुना।
वेंकटेश प्रसाद ने कोचिंग और चयनकर्ता की भूमिका निभाने से पहले लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट भी खेला। उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले हैं, साथ ही वह 123 फर्स्ट क्लास मैचों में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: सईम अयूब का चैंपियंस ट्रॉफी से कटा पत्ता, PCB चीफ ने कर दिया कंफर्म; फखर जमां के लिए गुड न्यूज"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"