सूर्यकुमार यादव-हार्दिक पांड्या में से कौन टी20 कप्तानी की रेस में आगे, गौतम गंभीर ने बताया अपना फैसला

सूर्यकुमार यादव-हार्दिक पांड्या में से कौन टी20 कप्तानी की रेस में आगे, गौतम गंभीर ने बताया अपना फैसला

5 months ago | 47 Views

भारतीय टीम को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विश्व चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। उनके जाने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान की तलाश में है। हालांकि वनडे और टेस्ट में रोहित ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार का नाम सबसे आगे है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के लिए होने वाली सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में नए कप्तान के रूप में सूर्यकुमार के नाम पर काफी चर्चा हुई है। 

हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा के स्पष्ट उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था लेकिन कई कारकों ने चीजों को बदल दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में हार्दिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और चयनकर्ता उन्हें अपनी पसंद की सीरीज चुनने देने के मूड में नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव कप्तान बनने की रेस में उनसे आगे निकल गए हैं। सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब गुरुवार को बैठक होने की संभावना है। 

गौतम गंभीर मंगलवार शाम को बीसीसीआई अधिकारियों और चयन समिति के साथ आगे की रणनीति के बारे में अनौपचारिक बातचीत में शामिल थे। ऐसा माना जा रहा है कि इसी मीटिंग के दौरान सूर्यकुमार को रोहित की जगह कप्तान बनाए जाने की बात हुई होगी। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि गंभीर ने सीधे तौर पर सूर्यकुमार का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ऐसे कप्तान को पसंद करेंगे, जिसका कार्यभार प्रबंधन चिंता का विषय न हो।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, ''हालांकि गंभीर ने कॉल के दौरान सीधे तौर पर सूर्यकुमार का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ऐसे कप्तान के साथ काम करना चाहेंगे जिसका कार्यभार उनके लिए बाधा न बने।''

शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा कर चुके उमरान मलिक से कहां हुई चूक, पूर्व गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने खोल दी पोल

चयन समिति में हार्दिक पांड्या को लेकर अलग-अलग राय है। कुछ का कहना है कि हार्दिक विश्व कप विजेता उपकप्तान और आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद विश्व कप में हार्दिक का व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा रहा, जिसके कारण उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक की चोट चिंता का विषय रही है। वह करीब 6 महीने तक चोट के कारण बाहर रहे थे। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान उनके टखने में चोट लगी थी। वहीं हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं, ऐसे में लगातार खेलने से उनकी चोटिल होने की संभावना ज्यादा है। 

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने पर श्रीलंकाई क्रिकेटर बोले- वह हमेशा से भयंकर प्रतिस्पर्धी रहे हैं 

#     

trending

View More