‘कौन वीरेंद्र सहवाग?’ जब रिपोर्टर के सवाल पर भड़के शाकिब अल हसन, वीरू ने दी थी संन्यास की सलाह

‘कौन वीरेंद्र सहवाग?’ जब रिपोर्टर के सवाल पर भड़के शाकिब अल हसन, वीरू ने दी थी संन्यास की सलाह

3 months ago | 35 Views

Shakib al hasan on Virender Sehwag: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक सवाल के जवाब में पूछ लिया, ‘कौन वीरेंद्र सहवाग?’ यह यह वाकया टी20 वर्ल्ड कप में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हुआ। असल में वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाया था। खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आप एक बांग्लादेशी खिलाड़ी हो। कोई मैथ्यू हेडन या एडम गिलक्रिस्ट नहीं हो। साथ ही वीरू ने शाकिब को टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का भी सुझाव दिया था। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के 114 रनों के लक्ष्य के सामने हार गई थी। एक वक्त बांग्लादेश पूरे कंट्रोल में थी, लेकिन बाद में वह चार रनों से मैच गंवा बैठी। इस दौरान शाकिब अल हसन चार गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।

ऐसा था शाकिब का रिएक्शन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर के इस खराब प्रदर्शन को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ कड़ी टिप्पणियां की थीं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के अगले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ शाकिब ने शानदार खेल दिखाया और मैन ऑफ द मैच भी बने। इसके बाद शाकिब से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसको लेकर सवाल पूछा गया था। रिपोर्टर ने पूछा कि इस मैच से पहले आपके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने पूछा है कि...अभी रिपोर्टर का सवाल अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि शाकिब अल हसन ने पूछ लिया, कौन वीरेंद्र सहवाग? शाकिब के अंदाज से साफ नजर आ रहा था कि उन्हें अपनी आलोचना पसंद नहीं आई। बता दें कि सहवाग ने कहा कि पिछले वर्ल्ड के दौरान मुझे लगा कि अब शायद शाकिब को टी20 फॉर्मेट के लिए कभी नहीं चुना जाएगा। उनके रिटायरमेंट का टाइम तो काफी पहले आ गया था।

वीरू ने कहा था अब तो संन्यास ले लो
शाकिब अल हसन की आलोचना करते हुए सहवाग यहीं नहीं रुके। वीरू ने कहा कि आपको यह बात समझनी चाहिए आप एक बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं, कोई एडम गिलक्रिस्ट या मैथ्यू हेडन नहीं हैं। आपको पुल या हुक शॉट खेलने के बजाए गेम के हिसाब से खेलना चाहिए। अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से बैटिंग करनी चाहिए। वीरू ने कहा कि अगर आपको वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया तो अपना अनुभव दिखाइए। कम से कम क्रीज पर कुछ वक्त तो बिताइए। क्रिकबज पर शो के दौरान वीरू ने कहा कि आप इतने सीनियर खिलाड़ी हैं। आप इस टीम के कप्तान रह चुके हैं। अपने हालिया नंबर्स पर आपको तो शर्म आनी चाहिए। सहवाग ने शाकिब को सलाह देते हुए कहा कि आपको तो कह देना चाहिए कि अब बहुत हो चुका है। मैं अब संन्यास ले रहा हूं।  

ये भी पढ़ें: t20 world cup: मैं होता कौन हूं विराट कोहली के बारे में... शिवम दुबे को क्यों बोलना पड़ गया ऐसा

#     

trending

View More