पवेलियन लौटते समय विराट कोहली का फुटा गुस्सा, पानी के बॉक्स पर मारा बैट; देखिए वीडियो
26 days ago | 5 Views
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पुणे में खेले गए दूसरे मैच को 113 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा के अलावा अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी फ्लाप रहे। मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पवेलियन लौटते समय अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते और पानी के बॉक्स पर जोर से बल्ला मारते हैं।
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी को सैंटनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि अपनी पारी के दौरान लय में नजर नहीं आ रहे थे और लगातार बैकफुट पर गेंदों को डिफेंड कर रहे थे और ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया। 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया और वह सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कोहली ने रिव्यू लिया और रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को हल्का सा छू रही है। जिससे कोहली काफी नाराज दिखे और उन्हें फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से कुछ कहते हुए देखा गया और फिर वे चले गए। हालांकि पवेलियन लौटते समय कोहली अपना आपा खोते हुए नजर आए। उन्होंने मैदान से बाहर निकलने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय रखे हुए पानी के बॉक्स पर अपना बैट मारा।
क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब कीवी टीम ने भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक मिचेल सेंटनर रहे जिन्होने भारत की पहली पारी में सात और दूसरी पारी में छह विकेट चटका कर अपनी टीम को ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर सेंटनर भारतीयों के लिए काल बन कर उभरे। पहली पारी में सात विकेट चटका कर अपनी टीम को 103 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने वाले सेंटनर का खौफ भारतीयों पर सिर चढ़ कर बोला। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना कर भारत को जीत के लिये 359 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत की पूरी टीम 245 रन बना कर आउट हो गयी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई थी।
ये भी पढ़ें: रोहित की टीम ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, फाइनल में पहुंचने के लिए अब बैठानी होगी ये जुगत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# न्यूजीलैंड # भारत # रोहितशर्मा