मेगा नीलामी में RCB को किन खिलाड़ियों पर लगानी चाहिए बड़ी बोली, एबी डिविलियर्स ने दिए चार नाम

मेगा नीलामी में RCB को किन खिलाड़ियों पर लगानी चाहिए बड़ी बोली, एबी डिविलियर्स ने दिए चार नाम

1 month ago | 5 Views

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आगामी सीजन के लिए एक ऐसी टीम बनाने के लिए कहा है, जो उनके घरेलू मैदान (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) को समझ सके। एबी ने आरसीबी के लिए उन खिलाड़ियों के नाम चुने हैं, जो मेगा नीलामी में टीम के टारगेट हो सकते हैं। एबी डिविलियर्स ने कहा कि टीम की प्राथमिकता युजवेंद्र चहल को वापस लाना होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि लेग स्पिनर को कभी भी फ्रेंचाइजी नहीं छोड़नी चाहिए थी।

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अच्छी खबर ये है कि हमारे पास अब भी कोहली है। हमने रिटेंशन में ज्यादा पैसे नहीं खर्च किए। हमारे पास काफी रुपये हैं। 83 करोड़ खर्च करने हैं, जो कि शानदार है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं विश्व स्तरीय स्पिनर चाहता हूं। युजवेंद्र चहल को वापस ले आओ। इधर-उधर जाना बंद करो। युजवेंद्र को आरसीबी में ले आओ, जहां का वह हकदार है। उसे छोड़ना नहीं चाहिए था। आरसीबी अश्विन को भी ले सकता है। मुझे वॉशिंगटन सुंदर भी पसंद है। लेकिन अश्विन के पास काफी अनुभव है और आप जानते हैं कि उससे क्या मिलेगा और वह बल्ले से भी अच्छा कर सकता है। कल्पना कीजिए कि अगर हमें आरसीबी में आरआर से ये जोड़ी मिल जाए - ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल को अच्छी तरह जानते हैं। मुझे इस बात से बहुत खुशी होगी। वैसे भी, युजी चहल मेरी मुख्य प्राथमिकता है।''

एबी ने कहा, ''रबाडा, युजी चहल और फिर हम रवि अश्विन के बारे में सोच सकते हैं। इन तीनों को वहां शामिल करें। हम वहां टूर्नामेंट जीतने वाले गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात कर रहे हैं। मेरी चार प्राथमिकता वाले खिलाड़ियों की सूची है - युजी चहल, कागिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन। मैंने अपना पूरा पर्स उन पर खर्च कर दिया। हम नीलामी में बची हुई राशि से कोई योजना बना सकते हैं। उस पर पूरा ध्यान दें।''

राजस्थान रॉयल्स ने आगामी नीलामी से पहले अश्विन और चहल को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी चहल 2014 से 2021 तक आरसीबी का अभिन्न अंग थे। लेग स्पिनर ने बेंगलुरु की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझा और काफी सफल रहे थे। हालांकि पिछले कुछ साल से वह राजस्थान का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: 'हार से वह रातों-रात खराब टीम नहीं बन गई', टॉम लेथम को है भरोसा, भारत जल्द करेगा वापसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# युजवेंद्र चहल     # भुवनेश्वर कुमार    

trending

View More