महिला T20 वर्ल्ड कप में कौन सी चार टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल? लीसा स्थालेकर ने किया प्रिडिक्ट
1 month ago | 16 Views
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर को हो जाएगा। युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि खिताब कौन सी टीम अपने नाम करेगी। 10 टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही हैं, टॉप-4 टीमों को लेकर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लीसा स्थालेकर ने अपना प्रिडिक्शन बताया है। उन्होंने भारत को भी इस बार प्रबल दावेदार बताया है, लेकिन साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को आगाह भी किया है। उनका मानना है कि अगर भारतीय टीम की सलामी बैटर्स और बॉलर्स अपनी पूरी क्षमता से खेल दिखाएंगी, तो भारत का अंतिम चार में पहुंचना तय है।
भारतीय मूल की इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में होगी जिसका लक्ष्य लगातार चौथी बार खिताब जीतना है। इंग्लैंड की तैयारियां भी पुख्ता है । जहां तक भारत की बात है तो मुझे उम्मीद है कि वे सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के पास गहराई और अच्छी बॉलर्स हैं और अगर उनकी चौथे से सातवें नंबर की बैटर्स अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं तो उनकी स्थिति काफी मजबूत होगी। उन्हें ओपनर्स से अच्छे शुरुआत की जरूरत है। जेमिमा रौड्रिग्स ने हाल ही में वेस्टइंडीज (सीपीएल में) में अच्छा प्रदर्शन किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती हैं।’
2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से, भारत केवल एक बार 2020 में फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया था। भारत ने 2017 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की भविष्यवाणी करने के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका 2023 में फाइनलिस्ट था और मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज भी अंतिम चार में पहुंच सकता है।'
भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना होगा कुछ ऐसा
ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा 2013 महिला वर्ल्ड कप जीतने के एक दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाली स्थालेकर ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने में सक्षम है क्योंकि टी20 क्रिकेट में एक अच्छा स्पैल पासा पलट सकता है। उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कुछ भी संभव है। किसी का दिन खराब हो सकता है या कोई और बेहतरीन गेंदबाजी कर सकता है। जैसे 2020 के टी20 वर्ल्ड कप में पूनम यादव ने पहले मैच में चार विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई मिडिल-ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। भारत ने वह मैच 17 रन से जीता था। अगर कोई टॉप ऑर्डर की भारतीय बैटर शतक बनाती है या गेंदबाजों का दिन अच्छा होता है, तो वे किसी को भी हरा सकते हैं।'
क्यों है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में इतना मजबूत
वनडे में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर रही 45 वर्ष की स्थालेकर ने टूर्नामेंट में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसके पीछे एक मजबूत घरेलू ढांचा और किसी भी स्थिति में जीतने की मानसिकता है। स्थालेकर ने कहा, ‘‘हमारा डोमेस्टिक स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है और हमारे पास पूरे साल चलने वाला डोमेस्टिक प्रोग्राम हैं जिसमें मजबूती, कंडीशनिंग, स्किल्स, न्यूट्रीशन, ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू ढांचे को मजबूत करने के लिए बहुत इन्वेस्ट किया है। वे डोमेस्टिक लेवल पर बहुत कठिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं, इसलिए जब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में आते हैं, तो वे बहुत अच्छी तरह से तैयार होते हैं।'
उन्होंने कहा, ‘और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मानसिकता है कि वे किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं और उन्होंने ऐसा कई बार किया है।’ मेंस और वुमेंस वर्ल्ड कप में समान पुरस्कार राशि रखने के आईसीसी के फैसले पर खुशी जताते हुए इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भविष्य में खेल पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा। स्थालेकर ने कहा, ‘महिला वर्ल्ड कप विजेता को मेंस टीम के समान पुरस्कार राशि मिलने से मैं जिस चीज से अधिक खुश हूं, वह यह है कि वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए टीमों को कितना पैसा मिल रहा है। इसलिए यह सुनिश्चित करता है कि न केवल मजबूत देश मजबूत और समृद्ध हो रहे हैं, बल्कि वैश्विक खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश भी हो रही है।’
ये भी पढ़ें: डोमेस्टिक स्टार्स को किया इग्नोर तो शहजाद ने लगाई पाकिस्तान के सिलेक्टर्स की क्लास, बोले- मुझे एक कारण...