एमएस धोनी टीम के कप्तान हों या...IPL 2025 में माही के साथ ऐसा करेगी CSK, रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी
16 days ago | 5 Views
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने धोनी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है। भारत और सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन हुए क्योंकि उन्होंने पांच साल पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। 43 वर्षीय धोनी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। पोंटिंग का कहना है कि सीएसके आईपीएल 2025 में माही को सभी मैच में नहीं उतारेगी।
'मुझे लगता है कि वैसा ही होगा'
पोंटिंग को लगता है कि आईपीएल के आगामी सीजन में धोनी के इम्पैक्ट को बढ़ाने के लिए उन्हें कभी-कभी आराम दिया जाएगा ताकि वर्कलोड भी मैनेज हो सके। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के हालिया एपिसोड में कहा, ''दो सीजन पहले शायद उनका सबसे खराब सीजन रहा था लेकिन फिर पिछले साल उन्होंने वापसी की। उन्होंने पुराने एमएस धोनी की तरह कुछ मैचों में अपना प्रभाव छोड़ा। मुझे लगता है कि अब भी वैसा ही होगा। हो सकता है कि वे उन्हें पूरे सीजन में ना उतारें। वे उन्हें मैच में बाहर रखने और आराम देने के बारे में सोच सकते हैं ताकि उनका बेस्ट सुनिश्चित हो सके।''
'धोनी टीम के कप्तान हों या...'
बता दें कि धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। हालांकि, चेन्नई की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल नहीं रही। सीएसके पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही। पोंटिंग ने कहा, "वह जिस भी टीम में हों, चाहे वह कप्तान हों या नहीं, वह हमेशा उस टीम के लिए मेंटोर और लीडर रहेंगे। भले ही वह खेल रहे हों या बाहर बैठे हों। उनका कद इतना बड़ा है। धोनी चेन्नई के लिए अहम हैं क्योंकि वह मैदान के अंदर और बाहर नेतृत्व प्रदान करते हैं।"
'ऐसा करके प्रभाव डाल रहे'
धोनी ने पिछले सीजन में निचले क्रम में खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 53.67 के औसत और 220.55 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। वह 8 बार नाबाद रहे। पोटिंग का मानना है कि अन्य दिग्गजों की तरह धोनी ने भी प्रभावशाली बने रहने का तरीका ढूंढ लिया है। उन्होंने कहा, ''वह अब पारी की अंतिम 20 गेंदों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, फिर भी उन्होंने दिखाया कि ऐसा करके आप गेम पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# एमएसधोनी # सीएसके # रिकीपोंटिंग