IND vs AUS गाबा टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें, भारतीय समय के मुताबिक कब होगा टॉस?
6 days ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। यह वही मैदान है, जिस पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच तीन विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। ब्रिसबेन को ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला माना जाता है, क्योंकि यहां ऑस्ट्रेलिया ने 1988 के बाद से 2020 तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था। जनवरी 2021 में भारत ने जब इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तब दुनिया भर में इस जीत की बात हुई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है और ऐसे में भारत में मैच कब शुरू होगा, कौन सा सेशन कितने बजे तक चलेगा और स्टंप्स कितने बजे होगा, चलिए आपको सबकुछ बताते हैं।
भारत के हिसाब से क्या होगी मैच टाइमिंग
ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का पहला सेशन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा, इसका मतलब टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी कि 5 बजकर 20 मिनट पर होगा। पहला सेशन 5 बजकर 50 मिनट से सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक होगा। इसके बाद टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल सुबह 10 बजकर 50 मिनट से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक चलेगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा। यहां जो समय दिया गया है, वह सब भारतीय समय के मुताबिक है।
पर्थ टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। सीरीज का पिछला टेस्ट मैच डे-नाइट था, तो भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए समय उनके हिसाब से एकदम परफेक्ट था, लेकिन इस मैच के लिए फैन्स को जल्दी उठना पड़ेगा।
कैसा होगा पिच का मिजाज
गाबा पिच पेसर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं होती है। एक बार फिर आपको बाउंसर्स की बहार इस पिच पर देखने को मिल सकती है। बैटर्स के लिए अच्छी बात यह रहती है कि गेंद बल्ले पर काफी तेजी से आती है और अगर इनफॉर्म बैटर हो, तो वह इस पिच पर बड़ा स्कोर भी बना सकता है। पिच पर पेसर्स और बैटर्स के लिए तो काफी कुछ रहता है, साथ ही तीसरे दिन से स्पिनर्स को भी मदद मिलने लगती है, क्योंकि पिच पर असामान्य उछाल भी रहता है।
गाबा मैदान पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल सात टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से पांच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है और एक टेस्ट मैच भारत ने जीता है।
ये भी पढ़ें: MUM vs BRD: अजिंक्य रहाणे का शतक देखने के लिए SKY ने दी यह कुर्बानी, तालियों से गूंज उठा मैदान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल