रोहित शर्मा किधर चाहिए? IPL 2025 को लेकर फैन ने टटोला 'हिटमैन' का मन, जरा जवाब तो सुनिए- VIDEO

रोहित शर्मा किधर चाहिए? IPL 2025 को लेकर फैन ने टटोला 'हिटमैन' का मन, जरा जवाब तो सुनिए- VIDEO

3 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का होम ग्राउंड है। बेंगलुरु टेस्ट के दौरान एक फैन ने आईपीएल 2025 को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का मन टटोलने की कोशिश की। फैन ने 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित से पूछा कि वह आईपीएल में किस टीम से खेलना पसंद करेंगे? इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में मौजूद फैन 'हिटमैन' से सवाल करता है, ''रोहित भाई, आईपीएल में कौन-सी टीम?'' रोहित ऊपर देखने के बाद नीचे देखते हैं और बोलते हैं, ''किधर चाहिए बोल?'' इसपर फैन कहता है, ''भाई आरसीबी में आ जाओ। लव यू भाई।'' रोहित के वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''मुझे नहीं लगता कि रोहित आरसीबी में जाएंगे।'' एक ने लिखा, ''अगर ऐसा हुआ तो बहुत बड़ी बात होगी।''

बता दें कि रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा हैं। उनकी कप्तानी में एमआई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। आईपीएल 2024 में रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को एमआई की कप्तानी सौंपी गई थी, जिससे काफी फैंस नाराज हुए। आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट जारी होने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। एमआई रोहित को रिटेन कर सकती है। रोहित 2011 से मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं।

एक फ्रेंचाइजी आधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेशन कर सकती है, जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा। 2022 में पिछले मेगा ऑक्शन में एक टीम को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी।

ये भी पढ़ें: सूरज अपने ही समय पर...सरफराज के शतक पर आया वॉर्नर का रिएक्शन, हिंदी में कही दिल छू लेने वाली बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More