चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम कब हो जायेगा तैयार? PCB ने दिया जवाब; इस सीरीज के वेन्यू में बदलाव
15 hours ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की मेजबानी के लिए चुने गए तीन वेन्यू पर स्टेडियमों के नवीनीकरण को लेकर चल रहे कामों के बारे में जानकारी शेयर की। बोर्ड का मानना है कि जो भी काम चल रहे हैं वो तय समय तक पूरे हो जायेंगे। कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान अगर तय समय पर अपने स्टेडियम के काम पूरे नहीं करवा सकेगा तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी उससे छिन सकती है। इन रिपोर्ट को खारिज करते हुए पीसीबी ने आज बयान जारी किया है। इस बीच पीसीबी ने वनडे त्रिकोणीय सीरीज अब कराची और लाहौर में कराने का फैसला किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को मुल्तान से वनडे त्रिकोणीय सीरीज हटाकर कराची और लाहौर में कराने का फैसला किया तथा अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन स्टेडियमों में पुनर्निर्माण कार्य में देरी की चर्चाओं को खारिज कर दिया।
त्रिकोणीय सीरीज में दो अन्य टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं और यह 19 फरवरी से कराची में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी प्रतियोगिता है। पीसीबी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरों पर हैं और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में सुधार कार्य समय सीमा से पहले या उसके आसपास पूरा हो जाएगा।
पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में तैयारियों के अग्रिम चरण को देखते हुए पीसीबी ने आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज को इन दो स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। ’’
उसने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तान की भागीदारी वाली यह सीरीज मूल रूप से मुल्तान में आयोजित होने वाली थी। यह फैसला इन उन्नत स्टेडियमों की तैयारी और खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता में पीसीबी के विश्वास को दर्शाता है। ’’
पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन मेजबान स्थल होंगे और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट 19 फरवरी से नौ मार्च तक चलेगा। इसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसका फाइनल नौ मार्च को होगा।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान में भी आजमाएगा 'भारतीय फॉर्मूला'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान # इंग्लैंड # बाबरआजम