WPL के आगामी सीजन के लिए कब होगी नीलामी, BCCI ने फ्रेंचाइजी को कर दिया इंफार्म

WPL के आगामी सीजन के लिए कब होगी नीलामी, BCCI ने फ्रेंचाइजी को कर दिया इंफार्म

19 days ago | 5 Views

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत अगले साल 23 फरवरी से होने वाली है। वहीं आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी अगले महीने 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी। बीसीसीआई ने पांचों फ्रेंचाइजी को हाल ही में वेन्यू और तारीख के बारे में बता दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग का आगाज होगा। मुकाबले दो शहरों बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र से पहले मिनी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी। नीलामी में 19 स्थान (14 भारतीय, 5 विदेशी) के लिए बोली लगेगी, जिसमें टीमें 16.7 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।

हर टीम के पास 18 खिलाड़ी होते हैं और टीमें 15 करोड़ तक खर्च कर सकती हैं। हर स्क्वॉड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है। रिटेंशन के बाद गुजरात जायंट्स के पास 4.4 करोड़ रुपये का अधिकतम पर्स है, जिसमें चार स्लॉट भरने हैं। लीग के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु खेले जाएंगे। सीजन का पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम 15 और 17 मार्च को क्रमशः एलिमिनेटर और फाइनल सहित अंतिम 11 मुकाबलों की मेजबानी करेगा।

ये भी पढ़ें: 4 बॉल चाहिए थे 24 रन, हरप्रीत ने छक्के-चौके लगा बचाई पंजाब की लाज, सुपर ओवर में मिजोरम हारा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More