IPL में कब बनेगा 300, डेल स्टेन ने कर डाली बड़ी प्रेडिक्शन; मैदान का नाम भी बताया

IPL में कब बनेगा 300, डेल स्टेन ने कर डाली बड़ी प्रेडिक्शन; मैदान का नाम भी बताया

5 months ago | 37 Views

IPL 2024: आईपीएल में एक पारी में 300 रन कब बनेगा, इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इसको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ मैदानों के नाम भी बताए हैं, जहां पर यह कारनामा होने के चांसेज सबसे ज्यादा हैं। डेल स्टेन के मुताबिक बेंगलुरु, मुंबई या कोलकाता वो मैदान हैं, जहां पर आईपीएल मैचों के दौरान एक पारी में 300 रन बनने के सबसे ज्यादा चांसेज हैं। इसके अलाव स्टेन ने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह कारनामा इस सीजन में न हो पाए, लेकिन जब भी होगा, इनमें से ही किसी मैदान पर होगा। 

खूब बने हैं बड़े स्कोर
गौरतलब है कि इस सीजन में अभी तक बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता के मैदानों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। सोमवार को ही बेंगलुरु में सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बना दिए थे। जवाब में खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी की बदौलत 262 तक पहुंच गई थी। इस दौरान ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ सेंचुरी लगाई। एक वक्त तो लग रहा था कि हैदराबाद की टीम 300 के पार पहुंच जाएगी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इससे पहले हैदराबाद के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 277 का स्कोर बना दिया था। जवाब में मुंबई की टीम भी 246 तक पहुंच गई थी। कुछ अन्य बड़े स्कोर की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 246 रन बनाए थे। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। 

अब तक लग चुके हैं छह शतक 
इस सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का आलम यह है कि आधे टूर्नामेंट में ही सबसे ज्यादा चौके और छक्के लग चुके हैं। इसके अलावा अभी तक टूर्नामेंट में कुल छह शतक लग चुके हैं। इनमें से तीन शतक तो एक के बाद एक लगे हैं। हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड भी बन चुका है। अगर आतिशबाजी इसी तरह होती रही तो फिर वह दिन दूर नहीं, जब आईपीएल में एक पारी के दौरान 300 रनों का रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: kkr vs rr: सुनील नरेन के बल्ले ने उगली आग, ठोकी पहली आईपीएल सेंचुरी; ये कमाल करने वाले तीसरे प्लेयर

trending

View More