कब, कहां और कैसे देखें IND vs SL T20 सीरीज, फुल शेड्यूल और स्क्वॉड भी कर लें नोट

कब, कहां और कैसे देखें IND vs SL T20 सीरीज, फुल शेड्यूल और स्क्वॉड भी कर लें नोट

3 months ago | 23 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था, लेकिन इसके बाद कुछ बड़े नामों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संन्यास का जब ऐलान किया, तो एक सवाल जो सबके जहन में था कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? हार्दिक पांड्या उप-कप्तान थे, तो ऐसा माना जा रहा था कि उनको ही कप्तानी सौंप दी जाएगी, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आ गया और सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई। वहीं श्रीलंका की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी और इसके बाद कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। श्रीलंका को भी नए टी20 कप्तान की तलाश थी और ऐसे में चरित असलंका को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। श्रीलंका ने भी आज इस टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

कब से शुरू हो रही है सीरीज और कहां देख पाएंगे इसकी लाइव स्ट्रीमिंग

इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 27 जुलाई को होना है। सीरीज के सभी मैच पालेकल में ही खेले जाने हैं। इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप SONY LIV पर देख सकेंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होने वाली है क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए टी20 इंटरनेशनल में ये एक नए युग की शुरुआत जैसी भी होगी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होने वाला है।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल-

IND vs SL T20 Series Schedule
तारीख मैच वेन्यू समय (IST)
27 जुलाई पहला टी20 इंटरनेशनल पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7 बजे से
28 जुलाई दूसरा टी20 इंटरनेशनल पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7 बजे से
30 जुलाई तीसरा टी20 इंटरनेशनल पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7 बजे से

इंडिया टी20 स्क्वॉड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद

श्रीलंका टी20 स्क्वॉड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जे परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, चामिंडु विक्रमसिंहे, मथीश पथिराना, नुवान तुषारा, दुनिथ वेलालगे, दुषमंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: बढ़ी इस खिलाड़ी के जीतने की संभावना! पॉपुलैरिटी रैंकिंग में फिर बड़ा उलटफेर #     

trending

View More