...जब 'रफ्तार के सौदागर' डेविड जॉनसन की 158kmph वाली गेंद के आगे भौचक्के रह गए थे कंगारू, माइकल स्लेटर बने शिकार

...जब 'रफ्तार के सौदागर' डेविड जॉनसन की 158kmph वाली गेंद के आगे भौचक्के रह गए थे कंगारू, माइकल स्लेटर बने शिकार

3 months ago | 19 Views

David Johnson Speed: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की मौत से क्रिकेट जगत सदमे में है। इस बीच जॉनसन का वो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर माइकल स्लेटर को खतरनाक गेंद फेंक रहे हैं। यह गेंद करीब 158 किमी की रफ्तार वाली थी और स्लेटर अपना विकेट गंवा बैठे थे। यह डेविड जॉनसन का डेब्यू मैच था। डेविड जॉनसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर भले ही बहुत छोटा रहा हो। लेकिन इसी दौरान फेंकी गई इस गेंद ने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाईं। मौत के बाद भी उन्हें उनकी तेज रफ्तार के लिए याद किया जा रहा है। इसी मैच में डेविड जॉनसन ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को भी बीट किया था। डेविड जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1996 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इस मैच की पहली पारी में वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन दूसरी पारी की शुरुआत में ही उन्होंने कंगारुओं की ओपनिंग खराब कर दी थी। 

दो टेस्ट में तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में डेविड जॉनसन का चयन जवागल श्रीनाथ की जगह हुआ था। डेविड जॉनसन की गेंदबाजी की खास बात थी उनकी स्पीड। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। रफ्तार को लेकर सुर्खियों में रहने के बाद वह टीम इंडिया तक पहुंचे थे। डेविड जॉनसन ने 90 के दशक में कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। उनका आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। उन्होंने अपनी रफ्तार की झलक भी खूब दिखाई थी। लेकिन गेंदबाजी पर नियंत्रण की कमी और लगातार इंजरी के चलते वह अपनी जगह कायम नहीं रख सके। अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर के दो टेस्ट मैचों में वह मात्र तीन ही विकेट ही ले सके थे। जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी और 33 लिस्ट ए मैच खेले जिसमें क्रमशः 125 और 41 विकेट चटकाए।

2000 की शुरुआत में रिटायर
डेविड जॉनसन 2000 की शुरुआत में रिटायर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ छोटी-मोटी नौकरियां कीं। तभी उनकी मुलाकात कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रशासक रहे बृजेश पटेल से हुई। बृजेश पटेल ने आर्थिक मोर्चे पर उनकी मदद की थी। जॉनसन ने क्रिकेट कोचिंग में भी हाथ आजमाया था। लेकिन उनके क्रिकेट करियर की तरह यह भी बहुत लंबा नहीं चला। गौरतलब है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जॉनसन 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी मौत पर पूर्व साथी क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद आदि ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें: इतिहास रचने की दहलीज पर सूर्यकुमार यादव, की विराट कोहली के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

#     

trending

View More