'जब रन नहीं बनते तो दबाव होता है', रिपोर्टर के सवाल पर शुभमन गिल ने दिया करारा जवाब
1 month ago | 5 Views
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट में नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने खुद ये स्थान अपने लिए चुना था और अब इस नंबर पर भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली। उन्होंने मुंबई में खेले जा रहे मैच में 90 रन की शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने नंबर तीन पोजिशन को लेकर बन रहे दबाव वाले सवाल पर मजेदार जवाब दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से पूछा गया, ''जब से आप तीसरे नंबर पर आए हो, क्या जब रन नहीं बनते तो आप पर दबाव होता है? तब माइंडसेट क्या होता है। गिल ने कहा, "मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से? मुझे लगता है कि मेरे लिए यह साल बहुत बढ़िया रहा है। मैंने पिछला टेस्ट खेला, मुझे दो बार शुरुआत मिली, मैं इसे भुना नहीं पाया, यह एक अलग बात है। लेकिन मैं इस पारी में बहुत आश्वस्त था, मुझ पर कोई दबाव नहीं था।"
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि जब आप गेंदबाजों पर दबाव डालते हैं, तो उनके लिए एक एरिया में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है और हमने यही बात की। जिस तरह से ऋषभ ने आकर बाउंड्रीज मारना शुरू किया, उस सत्र में वे अपनी लाइन और लेंथ के साथ बहुत ज्यादा सही नहीं थे, इसलिए हम इसका फायदा उठाने में सक्षम रहे।"
ये भी पढ़ें: अश्विन ने भी माना, जीत के लिए बल्लेबाजों को करनी होगी अच्छी बैटिंग; मिचेल के कैच पर भी किया रिएक्टHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !