बुमराह की बैटिंग पर उठा सवाल तो बोले- गूगल करो टेस्ट में एक ओवर में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
1 day ago | 5 Views
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी कई कमाल किए हैं और इसके बारे में किसी को अलग से बताने की जरूरत नहीं है। बुमराब के नाम लेकिन बैटिंग में भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले और तीसरे दिन बारिश ने काफी परेशान किया है और अब बचे दो दिनों में भी बारिश की आशंका बनी हुई है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर है और भारत पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी के अलावा अभी तक बैटिंग में कुछ कमाल नहीं किया है, जबकि गेंदबाजी में बुमराह को दूसरे छोर से कुछ खास साथ नहीं मिल रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आए जसप्रीत बुमराह से जब बैटिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उनका जवाब वायरल हो गया।
जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सवाल किया गया, टीम इंडिया की बैटिंग का आकलन आप कैसे करेंगे? हालांकि आप इस सवाल का जवाब देने के लिए बेस्ट नहीं हैं। इस पर बुमराह ने जो जवाब दिया, वह किसी को भी लाजवाब कर देगा। बुमराह ने कहा, ‘आप मेरी बैटिंग करने की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं? आपको गूगल करना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं।’
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में किसी भी बैटर द्वारा बनाए गए यह सबसे ज्यादा रन हैं। बुमराह ने इस तरह से ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था, जोहांसबर्ग में लारा ने एक ओवर में 28 रन बनाए थे। इसके अलावा जॉर्ज बेली और केशव महाराज भी टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में 28-28 रन बना चुके हैं। ब्रिसबेन टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं, जवाब में भारत ने पहली पारी में 44 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर चार विकेट पर 51 रन था। केएल राहुल और रोहित शर्मा नॉटआउट लौटे हैं।
ये भी पढ़ें: Brisbane weather Live Update: चौथे दिन बारिश के खलल के बाद मुकाबला जारी, एक घंटे बाद होगा टी ब्रेक