पिता ने 79 की उम्र में की बल्लेबाजी तो मोहम्मद कैफ बोले- तारिफ भाई के छक्कों की बात पूरा इलाहाबाद करता है

पिता ने 79 की उम्र में की बल्लेबाजी तो मोहम्मद कैफ बोले- तारिफ भाई के छक्कों की बात पूरा इलाहाबाद करता है

17 days ago | 9 Views

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ एक दिसंबर 2024 को 44 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनकी फिटनेस आज भी दमदार है। वे आईपीएल में कोचिंग करते हैं तो मैदान पर काफी समय तक टीम के खिलाड़ियों के साथ रहते हैं और उनकी फिटनेस आज भी एक युवा खिलाड़ी के जैसे ही। इसके पीछे का कारण कुछ और नहीं, बल्कि उनके जीन में है। उनके पिता 79 साल की उम्र में भी बल्ला चलाते हुए दिख रहे हैं। इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि तारिफ भाई के छक्कों की पूरा इलाहाबाद (अब प्रयागराज) बात करता है।

मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "ये है राज मेरी फिटनेस का। मेरे पिता 79 वर्ष की उम्र में भी बल्लेबाजी के लिए फिट हैं और अभी भी शानदार फॉर्म में हैं। यह सब जीन में है। इलाहाबाद में, वे अभी भी तारिफ भाई के छक्कों के बारे में बात करते हैं।" तारिफ कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं के पिता का नाम है। मोहम्मद तारिफ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करीब 18 साल खेली है और कुछ लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको मौका नहीं मिला था।

मोहम्मद तारिफ भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंचे, लेकिन उनका बेटा मोहम्मद कैफ जरूर लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहा है। मोहम्मद कैफ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके पिता उम्रदराज होने के बावजूद बल्ला चला रहे हैं। आमतौर पर इस उम्र में आदमी को खड़े होने में भी दिक्कत होती है, लेकिन जिस तरह से उनके पिता नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे साफ लगता है कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया है।

मोहम्मद कैफ के पिता मोहम्मद तारिफ की बात करें तो उन्होंने 1964 से 1982 तक कुल 60 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 2 लिस्ट ए मैच उनको 1982 में खेलने को मिले। उत्तर प्रदेश और रेलवेज के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भाग लिया था। वहीं, मोहम्मद कैफ ने 125 वनडे इंटरनेशनल और 13 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले। इसके अलावा 500 से ज्यादा घरेलू मैचों का भी अनुभव उनके पास है। उनके छोटे भाई मोहम्मद सैफ भी काफी क्रिकेट घरेलू स्तर पर खेले हैं।

ये भी पढ़ें: टीम में चयन होने से पहले समित द्रविड़ को पिता राहुल द्रविड़ से क्या सलाह मिली है? कोच कार्तिक ने किया खुलासा

#     

trending

View More