कब और कहां खेला जाएगा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, तारीख का हो गया ऐलान

कब और कहां खेला जाएगा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, तारीख का हो गया ऐलान

16 days ago | 11 Views

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, इसका फैसला होने में अभी भले ही समय बचा हो, लेकिन यह कब और कहां खेला जाएगा, इसका फैसला हो चुका है। आईसीसी ने ऐलान किया है कि 11 से 15 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर भी रखा गया है। यह पहला मौका होगा जब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए थे।

ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था, वहीं इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में फाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था, जहां न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किा था। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा समय में भारत टॉप पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। मौजूदा स्थिति हो देखकर ऐसा लग रहा है कि फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के नाम शामिल हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के लिए फाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। जबकि बाकी सभी टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का मौका बन सकता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में की गई थी, इसे शुरू करने के पीछे जो सबसे बड़ा कारण था, वह टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद ऐसा लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में एक नई जान फूंक दी गई है।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश को चौथा झटका, क्या पाकिस्तान कर पाएगा रावलपिंडी में कोई चमत्कार?

#     

trending

View More