जब क्रिकेट के मैदान पर घटी एक दुखद घटना, एक बाउंसर ने ले ली फिलिप ह्यूज की जान

जब क्रिकेट के मैदान पर घटी एक दुखद घटना, एक बाउंसर ने ले ली फिलिप ह्यूज की जान

1 month ago | 5 Views

क्रिकेट का खेल वैसे तो बहुत रोमांचक है, लेकिन कई बार ये जानलेवा भी साबित हो जाता है। ऐसा एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुका है, जब खिलाड़ियों की मौत तक हो जाती है। ऐसा ही एक काला दिन आज से 10 साल पहले 2014 में आज ही के दिन यानी 27 नवंबर को आया था, जब क्रिकेटर की मौत हो गई थी। दो दिन पहले उसे सिर पर गेंद लगी थी। क्रिकेट फैंस के लिए कई तारीखें बड़ी खास होती हैं, लेकिन जब बात 27 नवंबर की आती है तो सब उदास हो जाते हैं। इसी दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का निधन हो गया था।

दरअसल, साल 2014 में 27 नवंबर को भी एक ऐसी ही घटना हुई थी, जिसे याद करके सभी गमगीन हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फर्स्ट क्लास क्रिकेट शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे। साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला जा रहा था। तारीख थी 25 नवंबर 2014। साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। मैच अपनी गति से आगे बढ़ रहा था। 49वां ओवर सीन एबॉट फेंक रहे थे। पहली गेंद खाली रही थी। दूसरी पर फिलिप ह्यूज ने दो रन ले लिए थे, लेकिन तीसरी गेंद उनके लिए जीवन की आखिरी गेंद साबित हुई।

दरअसल, फिलिप ह्यूज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 63 रन बनाकर नाबाद थे। ऐसे में उनको परेशान करने के लिए एक बाउंसर गेंद फिलिप ह्यूज ने फेंकी। ये गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज ह्यूज के सिर के पिछले हिस्से पर लगी, जहां हेलमेट नहीं होता। अब प्रोटेक्शन वहां खिलाड़ियों के लिए लगाया जाता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। इसके बाद वे अचेत होकर मैदान पर गिर पड़े और फिर कभी उठ नहीं पाए। जल्दी से उनको अस्पताल ले जाया गया और दो दिन बार उनकी मौत की खबर आ गई।

हालांकि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी विभिन्न देशों के खिलाड़ी बल्लेबाजी या फील्डिंग करते हुए गेंद लगने से अपनी जान गंवा चुके थे। इनमें भारत के बल्लेबाज रमन लांबा भी शामिल हैं। चार टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा की 1998 में ढाका में एक क्लब मैच में फील्डिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी। फिलिप ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 25 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

ये भी पढ़ें: माइकल क्लार्क और उस्मान ख्वाजा ने फिलिप ह्यूज को किया याद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- आप हमेशा दिलों में रहोगे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More