जब अभिषेक के छक्के लगाने से युवी हुए परेशान, B'day पर शेयर किया जबर्दस्त वीडियो

जब अभिषेक के छक्के लगाने से युवी हुए परेशान, B'day पर शेयर किया जबर्दस्त वीडियो

2 months ago | 20 Views

भारत टीम के उभरते हुए स्टार अभिषेक शर्मा जब बैटिंग करने आते हैं, तो उनकी बैटिंग में कई बार युवराज सिंह की झलक नजर आती है। अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग हम लोग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में देख चुके हैं, जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। अभिषेक पंजाब से हैं और उनकी ट्रेनिंग युवराज सिंह ने करवाई है। अभिषेक और युवराज के बीच की केमेस्ट्री भी दमदार है। जब अभिषेक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था, तो उन्होंने युवी को वीडियो कॉल भी किया था। युवराज भी खुलकर अभिषेक की तारीफ करते रहे हैं। 2000 में पंजाब के अमृतसर में 4 सितंबर को अभिषेक का जन्म हुआ था और वह अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे पर युवी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो देखकर आपका दिन बन जाएगा।

इस वीडियो को शेयर करते हुए युवी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अभिषेक सर, उम्मीद करता हूं कि इस साल तुम उतने ही सिंगल्स लोगे, जितने तुम छक्के लगाओगे। हार्ड वर्क करते जाओ। आने वाले साल के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।’ जो वीडियो युवराज सिंह ने शेयर किया है, उसमें वह अभिषेक को सिंगल्स लेने के लिए भी बोल रहे हैं, लेकिन वह हर गेंद पर छक्का लगाए जा रहे हैं। इससे परेशान होकर युवी यह भी कहते हैं कि तुम नहीं सुधरोगे।

अभिषेक ने भारत के लिए कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 31 की औसत से और 174.64 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से कुल 124 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। अभिषेक सलामी बैटर होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं, और बैटिंग ऑलराउंडर का रोल अच्छे से निभाते हैं। आईपीएल में अभिषेक दो टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक 61 पारियों में 25.20 की औसत से और 155.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 1377 आईपीएल रन बनाए हैं, वहीं 11 विकेट भी चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024 कल से होगी शुरू, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल, टीमें और टूर्नामेंट को लाइव देखने का तरीका

#     

trending

View More